Owaisi vs Rahul Gandhi: राहुल गाँधी पर बिफरे ओवैसी.. कहा ‘जहाँ आपका BJP से सीधा मुकाबला वहां भी हार जाते हो’.. PCC चीफ को कहा ‘संघी’

Owaisi vs Rahul Gandhi राहुल गाँधी पर बिफरे ओवैसी.. कहा 'जहाँ आपका भाजपा से सीधा मुकाबला वहां भी हार जाते हो'.. PCC चीफ को कहा 'संघी'

Owaisi vs Rahul Gandhi: राहुल गाँधी पर बिफरे ओवैसी.. कहा ‘जहाँ आपका BJP से सीधा मुकाबला वहां भी हार जाते हो’.. PCC चीफ को कहा ‘संघी’

Owaisi vs Rahul Gandhi

Modified Date: October 19, 2023 / 10:46 pm IST
Published Date: October 19, 2023 10:46 pm IST

हैदराबाद: एआई एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीखे हमले किये है। उन्होंने कांग्रेस की नियत पर सवाल उठाते हुए भाजपा से उनके मिले होने का भी आरोप लगाया।

CG Sitapur Assembly News: उम्मीदवारी का ऐलान होते ही कानूनी पचड़े में फंसा BJP का यह प्रत्याशी.. इस मामले में HC ने दिए जांच के आदेश

ओवैसी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा प्यारे राहुल गांधी 2019 में 186 लोकसभा सीटों पर आपका और बीजेपी का सीधा मुकाबला था। आप 171 हार गए। शायद आपको सारे मुसलमान एक जैसे दिखते हैं। लेकिन हमने कभी असम में चुनाव नहीं लड़ा। मैं और बदरुद्दीनअजमल दो अलग लोग हैं।

 ⁠

उन्होंने आगे लिखा कि अमेठी हार गये। हर दूसरे दिन कोई “खास दोस्त” आपको छोड़ कर भाजपा चला जाता है। आपका तेलंगाना अध्यक्ष खुद संघी है। क्या वजह है कि आप करीमनगर लोकसभा सीट हार गए? गोशामहल में आपकी और बीजेपी की क्या सेटिंग नहीं थी? गोशामहल ले लो और मल्काजगिरी लोकसभा दे दो? जहां कांग्रेस और बीजेपी का सीधा मुकाबला है, वहां बीजेपी जीत जाती है। क्या बात है?

क्यों हुए नाराज?

दरअसल तेलंगाना में अगले महीने चुनाव होने है। इसी सिलसिले में राहुल गांधी प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने एक तरफ जहाँ केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किये तो वही एआईएमआईएम को भी लपेटे में लिया। राहुल गाँधी कहा एआईएमआईएम हर जगह भाजपा को फायदा पहुँचाने के लिए अपने उम्मीदवार खड़े करती है। जबकि कांग्रेस ने असम, महाराष्ट्र और राजस्थान में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। ओवैसी राहुल गांधी के इन्ही आरोपों का जवाब दे रहे थे।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown