#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में मोदी ने भरी हुंकार..कांग्रेस पर किए वार पर वार…देखिए चुनाव का महाबुलेटिन ‘सरकार’
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया.....और भूपेश सरकार को जमकर घेऱते हुए कांग्रेस की विदाई का दावा किया...और सूरजपुर दौरे के बाद पीएम मोदी एमपी के सीधी पहुंचे और वहां बीजेपी की सरकार फिर से बनने का दावा किया।
Sarkar On IBC24
#SarkarOnIBC24: रायपुर/भोपाल। पीएम मोदी ने पहले आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया…..और भूपेश सरकार को जमकर घेऱते हुए कांग्रेस की विदाई का दावा किया…और सूरजपुर दौरे के बाद पीएम मोदी एमपी के सीधी पहुंचे और वहां बीजेपी की सरकार फिर से बनने का दावा किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने विकास के पैमाने पर कांग्रेस और बीजेपी सरकार की तुलना कर आदिवासियों की नब्ज टटोली…पीएम ने आदिवासी राष्ट्रपति को बीजेपी की देन बताई और कांग्रेस के विरोध का जिक्र कर जताया कि बीजेपी ही उनकी सबसे बड़ी हितैषी है… इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश भी की…पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के नारे को भी दोहराया..और कहा कि ‘अउ नई सहिबो बदल के रहिबो’…
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से पीएम मोदी, एमपी के सीधी पहुंचे और कांग्रेस पर जमकर बरसे..एमपी में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में सरकार चलाते हुए गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का काम किया…पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने टेलिकॉम, कोयला घोटाला कर कांग्रेस ने आपके लाखों-करोड़ रुपए लूट लिए…पीएम मोदी ने कहा कि झूठ बोलना और भ्रमित करना कांग्रेस की पुरानी आदत है…पीएम ने कहा कि दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने वाले नेताओं को ही कांग्रेस ने आगे बढ़ाया..और आखिरी में पीएम मोदी ने कहा कि एमपी के मन में मोदी है और मोदी के मन में एमपी है…
अन्य और चुनावी खबरों के लिए देखिए महाबुलेटिन ‘सरकार’

Facebook



