MP Assembly Election 2023: परिवारवाद पर सख्ती…उल्टा न पड़े नीति! क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

mp assembly election 2023: दो महीने पहले भोपाल में देश के बूथ कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टी के परिवार वाद पर हमला कर ये जता दिया था की उनकी पार्टी में भी परिवार वाद नहीं चलेगा...

MP Assembly Election 2023: परिवारवाद पर सख्ती…उल्टा न पड़े नीति! क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
Modified Date: September 30, 2023 / 12:13 am IST
Published Date: September 29, 2023 11:51 pm IST

mp assembly election 2023: भोपाल। परिवार वाद पर सख्ती…उल्टा न पड़े नीति..आज यही हमारी बहस का विषय है…असल में आज शिवपुरी की विधायक और एमपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ने ये कहते चुनाव लड़ने से मना कर दिया कि उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है…लेकिन 20 दिन पहले तक वो ये कह रही थी कि शिवपुरी में पांच लोग साजिश कर रहे हैं..एंटी इनकंबेंसी बिल्कुल नहीं है…ये बयान अपने आप बहुत कुछ कहता है, दूसरी तरफ आकाश विजयवर्गीय के समर्थक अलग ही दबाव बना रहे हैं..

इन दो तस्वीर पर गौर कीजिए पहली तस्वीर में राजमाता सिंधिया की बेटी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपनी शिवपुरी विधानसभा से जुड़े एक सवाल के जवाब में कह रही है कि उनके क्षेत्र में पांच लोग माहौल बिगाड़ने में लगे है एंटी इंकम्बेंसी जैसी कोई चीज नहीं है…और कुछ ही दिन बाद यशोधरा राजे सिंधिया अचानक चुनाव लड़ने से इनकार कर रही है…जिससे चर्चा होने लगी है कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी सीट शिवपुरी से चुनाव लड़ेंगे… तो दूसरी तस्वीर में आकाश विजयवर्गीय के समर्थक उन्हें ही टिकट देने के लिए बीजेपी संगठन पर दबाव बना रहे है…

दरअसल दो महीने पहले भोपाल में देश के बूथ कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टी के परिवार वाद पर हमला कर ये जता दिया था की उनकी पार्टी में भी परिवार वाद नहीं चलेगा…मोदी के बयान से प्रदेश बीजेपी के उन नेताओं को भी झटका लगा था जो राजनीति में परिवार के सहारे लगातार आगे बढ़ते रहे और जो नेता अपने बेटे बेटियों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं….. दरअसल मप्र में कई ऐसे राजनेता हैं, जो राजनीति में अपने पारिवारिक विरासत की वजह से ही आगे बढ़े हैं…और कुछ नेता अपने बेटे बेटियों परिवार को राजनीति में लांच कर रहे है…

 ⁠

पीएम मोदी ने पूरे देश के नेता पुत्रों को ये संदेश दिया था कि बिना जमीन पर मेहनत किए किसी की भी चुनाव में पैराशूट लैंडिंग नहीं होगी. शायद यही वजह है कि अब नेता पुत्र और उनके रिश्तेदार बूथ पर काम करते हुए नज़र भी आने लगा है…लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में परिवारवाद पर सख्ती को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कही ये सख्ती वाली नीति बीजेपी के लिए उल्टा न पड़ जाए..

विवेक पटैया, IBC24, भोपाल

read more: गणपति उत्सव: पुणे में 2,904 प्रतिमाओं का विसर्जन, पालघर में जुलूस के दौरान एक व्यक्ति की मौत

read more:  Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान में BJP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कांग्रेस तोड़ पाएगी 30 साल पुराना रिकॉर्ड? सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com