5-door Maruti Jimny, Thar and Force Gurkha to be launched in India

भारत में लॉन्च होने वाली है 5-डोर Maruti Jimny, Thar और Force Gurkha को देगी टक्कर

5-door Maruti Jimny, Thar and Force Gurkha to be launched in India

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : December 4, 2021/6:56 pm IST

Maruti new car: नई दिल्ली। मारूति जल्द ही अपनी नई एसयूवी Jimny को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में दिखाए गए 3 डोर वर्जन की जगह 5-डोर अवतार को लाने जा रही है।

पढ़ें- नए बस स्टैंड भाठागांव, मठपुरैना से बसों के संचालन के लिए जगहों की दूरी और समय में किया गया परिवर्तन.. नया आदेश जारी 

हालांकि फिलहाल लॉन्च डेट और डिटेल्स अभी तक जारी नहीं की गई हैं। मारुति की नई एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के साथ रहेगा।

पढ़ें- Sarkari Naukari: महिला एवं बाल विकास विभाग में 200 पदों पर भर्ती.. जल्द करें शुरू हो चुके हैं आवेदन

भारत आने वाली Maruti Jimny में LED डीआरल और LED टेललैंप्स के साथ, पावर्ड ORVM, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी, हाई एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिखने को मिलेंगे। जिम्नी के अलावा कंपनी Maruti XL6 फेसलिफ्ट और न्यू जेनरेशन Maruti Brezza को भी लाने की तैयारी में है।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में पेसा अधिनियम लागू, आदिवासी बहुल इलाकों में ग्राम सभाओं को मिलेंगे ज्यादा अधिकार

इंजन की बात करें तो Maruti Jimny 5-door में 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन जा सकता है, जो 12V SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। बता दें कि यही इंजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, और सियाज में भी दिया गया है। इंजन 102bhp और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

पढ़ें- ‘मिर्जापुर’, कोंकणा सेन शर्मा और अमृता सुभाष को ‘एशियन अकादमी अवॉर्ड 2021

3-डोर वर्जन की तुलना में, 5-डोर जिम्नी 300mm लंबी होगी और इसमें 300mm लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा। डायमेंशन की बीत करें तो 5 डोर जिम्नी की लंबाई 3850mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1730mm और व्हीलबेस 2550mm होगा। विटारा ब्रेज़ा के मुकाबले जिम्नी का व्हीलबेस 50mm ज्यादा होगा, लेकिन यह 145mm छोटी होगी। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm और इसका कर्ब वेट 1190 किग्रा होगा।

 

 
Flowers