होंडा ने लॉन्च किया Activa का नया अवतार, पुराने एक्टिवा से कहीं ज्यादा है बेहतर, कीमत मात्र 75000 रुपए

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने एक्टिवा स्कूटर का नया संस्करण सोमवार को उतारा! honda activa 6g price on road

  •  
  • Publish Date - January 23, 2023 / 02:16 PM IST,
    Updated On - January 23, 2023 / 02:39 PM IST

नयी दिल्ली: honda activa 6g price on road होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने एक्टिवा स्कूटर का नया संस्करण सोमवार को उतारा, यह आगामी एवं सख्त उत्सर्जन नियमों के अनुरूप है। इसकी दिल्ली में शुरुआती शोरूम कीमत 74,536 रुपये है।

Read More: Exclusive Interview: सुल्ताना से सनातनी बनी सुभी ने क्यों अपनाया हिंदू धर्म? क्यों हुआ श्री कृष्ण से प्रेम? देखें हर सवाल का जवाब 

honda activa 6g price on road नई एक्टिवा ‘ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक्स’ (ओबीडी-दो) के अनुरूप है। इसे तीन संस्करण में पेश किया जा रहा है जिनकी कीमत 74,536 रुपये, 77,036 रुपये और 80,537 रुपये है।

Read More: 500 किलोग्राम से ज्यादा गांजा जब्त, अब तक सात लोगों को किया गया गिरफ्तार 

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अत्सुशी ओगाता ने कहा कि ग्राहकों की लगातार बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए एक्टिवा के कई अवतार लाए गए। नई एक्टिवा में स्मार्ट-की जैसी कई खूबियां हैं। स्मार्ट-की के जरिए ग्राहक अपने वाहन का पता आसानी से लगा सकेंगे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक