Raptee Electric Bike: दुनिया की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक, ट्रांसपेरेंट बॉडी के साथ मिलेगा सब कुछ नया, जानें कब होगी लॉन्च

raptee electric bike price in india: इलेक्ट्रिक बाइक को अप्रैल 2024 में बाजार में लॉन्च किया जाएगा और जून से यह बिक्री के लिए मौजूद होगी।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 03:29 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 03:31 PM IST

raptee electric bike launch date: नई दिल्ली। नए साल में ऑटो सेक्टर खूब चमक रहा है। इस साल ऑटोमोबाइल में काफी अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। बता दें कि बीते साल यानी कि 2023 के मुकाबले नए साल 2024 में सेल्स में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु में चेन्नई के नंदमबक्कम में चेन्नई ट्रेड सेंटर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 में RAPTEE इलेक्ट्रिक बाइक को प्रदर्शित किया गया।

Read more: Delhi Earthquake : दिल्ली समेत इन राज्यों में भूकंप के तेज झटके, मचा हड़कंप 

दुनिया की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को अप्रैल 2024 में बाजार में लॉन्च किया जाएगा और जून से यह बिक्री के लिए मौजूद होगी। आयोजन में इस बाइक ने लोगों को काफी आकर्षित किया। वहीं कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है।

जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में Raptee एक नया नाम जरूर है लेकिन कंपनी की योजनाएं काफी मजबूत हैं। कंपनी ने चेन्नई में 4 एकड़ में अपनी पहली फैक्ट्री लगाई है, जो योजना है कि शुरुआत में 85 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस फेसिलिटी में वाहनों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के अलावा अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी इस फैक्ट्री से सालाना 1 लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन का लक्ष्य लेकर चल रही है।

परफॉर्मेंस

कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक बाइक 150 किलोमीटर तक का रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रतिघंटा है और पिक-अप के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है, कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.5 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसे किसी भी CCS2 चार्जिंग स्टेशन पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। बताया गया है कि इसकी बैटरी महज 15 मिनट में इतना चार्ज हो जाती है कि ये आपको तकरीबन 40 किलोमीटर तक का रेंज देगी। वहीं 45 मिनट में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।

जानें प्राइस और लॉन्च

raptee electric bike launch date: कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च करने की योजना है। कंपनी ने पहला प्रोडक्शन रेडी मॉडल तैयार कर लिया है और इसे ही तमिलनाडु समिट में दिखाया गया था। कंपनी अपने प्रोडक्शन और अन्य नेटवर्क इत्यादि के बारे में पूरी तरह से तैयार है। हालांकि लॉन्च से पहले अभी इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। कंपनी साल 2019 से इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है।

Read more: Ram Mandir Pran Pratistha: ‘श्रीरामोपासना’ के माध्यम से होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा! जानें पूजा का विधि-विधान 

इस समय होगी लॉन्च

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा उद्घाटन किए गए कार्यक्रम में रैप्टी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की पहली झलक दिखाई गई। अप्रैल 2024 में सड़कों पर उतरने के लिए तैयार, दोपहिया वाहन अपने हाई-वोल्टेज ड्राइवट्रेन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक रोमांचक सवारी का वादा करता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp