BMW GT M Sport Signature : BMW ने लॉन्च की अपनी एक और शानदार कार, कीमत है मात्र इतनी

BMW GT M Sport Signature : बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक और लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह 6-सीरीज बेस्ड लिमिटेड एडिशन है।

BMW GT M Sport Signature : BMW ने लॉन्च की अपनी एक और शानदार कार, कीमत है मात्र इतनी

BMW GT M Sport Signature

Modified Date: September 13, 2023 / 12:53 pm IST
Published Date: September 13, 2023 12:53 pm IST

नई दिल्ली : BMW GT M Sport Signature : 2-सीरीज एम परफॉर्मेंस एडिशन के बाद बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक और लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। यह 6-सीरीज बेस्ड लिमिटेड एडिशन है। नई 630i ग्रैन टूरिज्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर की कीमत 75.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस लग्जरी कार को भारत में कंपनी की चेन्नई स्थिति फैसिलिटी में असेंबल किया जाएगा। लिमिटेड एडिशन 630i ग्रैन टूरिस्मो एम स्पोर्ट सिग्नेचर की बुकिंग बीएमडब्ल्यू भारत की आधिकारिक वेबसाइट से शुरू हो गई है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल 6 सीरीज के रेगुलर एम स्पोर्ट वेरिएंट से 3 लाख रुपये ज्यादा महंगा है।

नई लिमिटेड एडिशन 630i एम स्पोर्ट सिग्नेचर का एक्सटीरियर डिजाइन स्टैंडर्ड 6 सीरीज के एम स्पोर्ट वेरिएंट के समान है। एकमात्र ध्यान देने योग्य अंतर ग्रिल के चारों ओर जोड़ा गया अतिरिक्त क्रोम है। अन्य मुख्य फीचर्स, जैसे कि स्वूपिंग बॉडी स्टाइल, कूप जैसी रूफ, सिग्नेचर बीएमडब्ल्यू किडनी ग्रिल और लेजर एलईडी हेडलाइट्स को 6 सीरीज एम स्पोर्ट वेरिएंट से ही लिया गया है।

यह भी पढ़ें : MP ELECTION 2023: जन आशीर्वाद यात्रा में आज यह नेता होंगे शामिल, बीजेपी ने जारी की सूची, लाखों लोगों से संपर्क साधने की होगी कोशिश, यहां देखें लिस्ट 

 ⁠

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

BMW GT M Sport Signature : 630i एम स्पोर्ट सिग्नेचर के केबिन में 12.3 इंच का फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, पीछे की सीट के यात्रियों के लिए दो 10.25 इंच के टचस्क्रीन मॉनिटर (सभी बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। इसमें 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, बीएमडब्ल्यू का जेस्चर कंट्रोल, एम्बियंट लाइटिंग भी है।

BMW GT M Sport Signature के सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी पैकेज की बात करें तो 6 एयरबैग, अटेंटिवनेस असिस्टेंस, ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डीडिफरेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग आदि जैसे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें : IAS Manoj Pingua account hacked : प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुवा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, खुद किया लोगों को आगाह 

BMW GT M Sport Signature का इंजन और गियरबॉक्स

BMW GT M Sport Signature : इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है, जो 254 बीएचपी और 400 एनएम आउटपुट देता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसके लिए डीजल पावरट्रेन का विकल्प नहीं दिया गया।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.