IAS Manoj Pingua account hacked : प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुवा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, खुद किया लोगों को आगाह
IAS Manoj Pinguva account hacked :यहां, वरिष्ठ आईएएस अफसर और प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुवा का फेसबुक एकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है।
breaking shivpuri
रायपुर : IAS Manoj Pingua account hacked : पिछले कुछ समय से शासकीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के बहुत से मामले सामने आए हैं। हैकर्स शासकीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के सोशल मीडिया अकॉउंट हैक कर के उनके जान पहचान वालों से पैसों की डिमांड भी करते हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी एक ऐसा ही मामला निकलकर सामने आया है।
प्रमुख सचिव गृह का अकाउंट हैक
IAS Manoj Pingua account hacked :यहां, वरिष्ठ आईएएस अफसर और प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुवा का फेसबुक एकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया है। मनोज पिंगुवा ने अपने पद की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए अपना अकाउंट हैक होने की सूचना व्हाट्सअप के माध्यम से सभी को दी है। उन्होने लोगों से आगाह किया है कि उनके एकाउंट से कोई भी संदेहास्पद मैसेज आए तो रिप्लाई न करें।


Facebook



