नई Range Rover Velar की बुकिंग हुई शुरू, ग्राहकों को इस दिन से मिलनी शुरू होगी डिलीवरी

New Range Rover Velar Booking started : लैंड रोवर ने भारत में नई Range Rover Velar की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। नई रेंज रोवर वेलार डायनामिक

नई Range Rover Velar की बुकिंग हुई शुरू, ग्राहकों को इस दिन से मिलनी शुरू होगी डिलीवरी

New Range Rover Velar

Modified Date: July 20, 2023 / 01:56 pm IST
Published Date: July 20, 2023 1:56 pm IST

नई दिल्ली : New Range Rover Velar Booking started : लैंड रोवर ने भारत में नई Range Rover Velar की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। नई रेंज रोवर वेलार डायनामिक एचएसई में उपलब्ध है, इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध हैं। नई वेलार की डिलीवरी सितंबर 2023 में शुरू होगी। नए वेलार में डीआरएल के साथ नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स मिलेंगी, इसके साथ ही नई फ्रंट ग्रिल होगी। इसके दो नए कलर ऑप्शन- मेटैलिक वैरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक ज़ेडर ग्रे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘हमारे प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार है’, PM मोदी के बयान पर डिप्टी CM TS सिंहदेव का पलटवार 

Range Rover Velar में मिलेंगे ये फीचर्स

New Range Rover Velar Booking started : इसके स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और एयर वेंट पर नई मूनलाइट क्रोम डिटेल्स जोड़ी गई हैं। इंटीरियर में टैक्टाइल शैडो ग्रे ऐश वुड विनियर ट्रिम फिनिशर्स भी दिया गया है। नई रेंज रोवर वेलार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 11.4 इंच का कर्व्ड नेक्स्ट-जेन पिवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। फोन को फास्ट-चार्जिंग वायरलेस चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : रायपुर के अशोका रतन में इस हालत में मिली विदेशी लड़की, देखकर पुलिस भी दंग, लिव इन रिलेशन में रह रही थी प्रेमी के साथ 

दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी वेलार

New Range Rover Velar Booking started : जैसा कि पहले बताया है कि वेलार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 247bhp और 365Nm जनरेट कर सकता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर डीजल इंजन 201bhp और 420Nm आउटपुट देता है। वेलार में इको, कम्फर्ट, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट्स, सैंड, डायनामिक और ऑटोमैटिक मोड के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : Seoni News: महाकाल के भक्त ने बनाई अद्भुत शिव प्रतिमा, दर्शन करने उमड़ रही भक्तों की भीड़ 

New Range Rover Velar Booking started : गौरतलब है कि लैंड रोवर अपनी लक्जरी और ऑफ-रोड कैपेबल एसयूवी के लिए जानी जाती है। यह जगुआर लैंड रोवर के स्वामित्व में है, जो टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है। लैंड रोवर के कई मॉडल, जैसे- रेंज रोवर, डिस्कवरी और डिफेंडर बहुत पॉपुलर हैं। यह दुनिया भर के कई देशों में लोकप्रिय हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.