Bookings for Kia Electric Sedan ‘EV6’ will start from May 26

भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा ही Kia, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा ही Kia, इस दिन से शुरू होगी बुकिंगः Bookings for Kia Electric Sedan will start from May 26

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 21, 2022/11:50 am IST

नयी दिल्ली : Kia Electric Sedan ‘EV6’  वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखने की योजना है और इसी क्रम में वह इस वर्ष के अंत तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान ईवी6 बाजार में उतारेगी।

>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Kia Electric Sedan ‘EV6’  अभी किआ इंडिया सेल्टॉस और सोनेट जैसे मॉडल की बिक्री करती है। उसकी इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। कंपनी ईवी6 की देश में अभी केवल 100 इकाइयों की ही बिक्री करेगी।

Read more :  Lock Upp में फूट-फूटकर रोईं Poonam Pandey, बोलीं- एक महीने से नहीं हुए पीरियड्स

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘‘हम भारत में नए स्तर का किआ अनुभव देंगे जिसकी शुरुआत ईवी6 के साथ की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि ईवी6 किआ की सबसे अत्याधुनिक गाड़ी है और 2022 में इसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी। पार्क ने कहा, ‘‘ईवी6 के लिए बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। इसे भारत में जल्द ही उतारा जाएगा।’’

Read more :  जादू टोने के शक में महिला की निर्मम हत्या, आरोपी ने टांगी से गर्दन पर किए एक के बाद एक ताबड़तोड़ हमले 

 

 
Flowers