BMW X3 Shadow Edition: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में लॉन्च की ये जबरदस्त कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश |BMW X3 Shadow Edition

BMW X3 Shadow Edition: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में लॉन्च की ये जबरदस्त कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

BMW X3 Shadow Edition: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में लॉन्च की ये जबरदस्त कार, कीमत और फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 09:22 PM IST, Published Date : May 22, 2024/9:20 pm IST

BMW X3 Shadow Edition: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारतीय बाजार में नई BMW X3 Shadow Edition लॉन्च कर दी है। ये गाड़ी पहले से मौजूद टॉप मॉडल डीजल X3 xDrive20d M Sport पर आधारित है और इसकी कीमत 74.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस गाड़ी को आप ऑनलाइन या किसी भी BMW डीलर पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Read more: Finance Ministry Recruitment 2024: फाइनेंस मिनिस्ट्री में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी 

BMW X3 Shadow Edition के फीचर्स

डिजाइन: बता दें कि इस खास एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस कार में नए अलॉय व्हील्स और नया इंटीरियर दिया गया है। इस कार में ब्लैक किडनी ग्रिल, रूफ रेल्स और टेलपाइप्स मिलेगा। साथ ही, इसमें ब्लू लाइट के साथ बीएमडब्ल्यू की लेजर लाइट हेडलाइट्स भी दी गई हैं।  इस कार में 19-इंच के M-स्पेक अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। ग्राहक पूरी तरह से ब्लैक कलर पैकेज भी चुन सकते हैं जिसमें रियर M-स्पेक स्पॉइलर, साइड स्ट्राइप ग्राफिक और फ्रंट मडगार्ड पर M लोगो शामिल है। वहीं, कार्बन एडिशन पैकेज में कार्बन फाइबर गियर लीवर और लोअर डोर पार्ट्स शामिल हैं।

BMW X3 Shadow Edition का इंटीरियर

BMW X3 Shadow Edition के इंटीरियर की बात करें तो Shadow Edition में डुअल-टोन लेदर इंटीरियर दिया गया है, जो कि मोचा और ब्लैक कलर का है और साथ ही इसमें नीली स्टिचिंग दी गई है। ग्राहक M स्पोर्ट पैकेज भी चुन सकते हैं, जिसमें M-स्पेक स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक सीट्स शामिल हैं, जिनमें मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है। कार में कई अन्य फीचर्स भी हैं जैसे कि ड्राइवर की जानकारी दिखाने वाला बड़ा डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, तीन अलग-अलग जोन के लिए क्लाइमेट कंट्रोल, HUD डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, 16-स्पीकर हारमन/कर्डन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, जेस्चर कंट्रोल आदि।

Read more: Cancer Prevention Tips: कैंसर के इलाज के दौरान जीवन को बेहतर बना सकती है ये तीन चीजें, आज ही फॉलो करना शुरू करें 

इंजन और परफॉर्मेंस

X3 Shadow edition सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही आती है। इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो 190 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है जो गाड़ी की पावर को चारों पहियों तक पहुंचाता है। BMW का दावा है कि ये SUV 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers