मारुति इस दिन लॉन्च करेगी प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’, फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Maruti to launch premium MPV 'Invicto' on July 5: कंपनी तीन कतारों वाली सीट से लैस एमपीवी/ एसयूवी खंड में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है।

मारुति इस दिन लॉन्च करेगी प्रीमियम MPV ‘इनविक्टो’, फीचर्स जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Maruti to launch premium MPV 'Invicto' on July 5

Modified Date: June 13, 2023 / 06:49 pm IST
Published Date: June 13, 2023 5:45 pm IST

Maruti to launch premium MPV ‘Invicto’ on July 5 : नई दिल्ली। देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) प्रीमियम वाहन खंड में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना के तहत पांच जुलाई को अपना नया मॉडल ‘इनविक्टो’ पेश करने जा रही है। एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी तीन कतारों वाली सीट से लैस एमपीवी/ एसयूवी खंड में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है।

read more : सतपुड़ा आग मामले में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर, कमिश्नर और ननि को भेजा नोटिस 

Maruti to launch premium MPV ‘Invicto’ on July 5  : श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि तीन कतार वाली सीट से लैस प्रीमियम एमपीवी / एसयूवी के लिए एक बाजार है। बाजार में ऐसे ग्राहक हैं जो ऐसा प्रीमियम वाहन तलाश कर रहे हैं जो या तो एमपीवी या एसयूवी हो या फिर दोनों की खूबियों से लैस हो।’’ उन्होंने कहा कि तीन कतार वाली सीट से लैस एसयूवी/ एमपीवी खंड में पिछले वित्त वर्ष में लगभग 2.58 लाख वाहन बिके थे जिनमें से करीब 1.25 लाख वाहनों की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक थी। इस पहलू को ध्यान में रखते हुए एमएसआई अपने नए मॉडल इनविक्टो के साथ प्रीमियम खंड में पैर जमाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह खंड तेजी से उभर रहा है और बड़ा होता जा रहा है।

 ⁠

read more : BJP पार्षद ने महिला कार्यकर्ता का ‘अश्लील वीडियो’ किया वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन, पीड़िता ने लगाए ये गंभीर आरोप

कंपनी का नया मॉडल इनविक्टो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के साथ भागीदारी में विकसित हाइब्रिड मॉडल टोयोटा हाइक्रॉस पर आधारित होगा। टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक साझेदारी के तहत यह मॉडल विकसित किया गया है। टीकेएम देश में पहले से ही इनोवा हाइक्रॉस मॉडल बेच रही है। इसी मॉडल को कुछ डिजाइन एवं अन्य बदलावों के साथ मारुति सुजुकी इनविक्टो के तौर पर बाजार में पेश करेगी।

read more : मोबाइल गुम हो जाने पर इन नंबरों से कर सकते हैं PhonePe-Google Pay को ब्लॉक? जानिए RBI गवर्नर के नाम से वायरल हुए वीडियो की सच्चाई 

श्रीवास्तव ने कहा कि इनविक्टो के लिए 19 जून से बुकिंग शुरू करने की योजना है। इसे पांच जुलाई को बाजार में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसआई 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले वाहन खंड में लगभग 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अगुवा है और अब ऊंची कीमत वाले वाहन खंड में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years