मोबाइल गुम हो जाने पर इन नंबरों से कर सकते हैं PhonePe-Google Pay को ब्लॉक? जानिए RBI गवर्नर के नाम से वायरल हुए वीडियो की सच्चाई
Viral video of RBI governor on social media
Viral video of RBI Governor : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन साइबर क्रिमिनल के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के नाम से एक गलत वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। साइबर अपराधी गर्वनर के वीडियो का सहारा लेकर नए-नए हथकंडों से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में आरबीआई गवर्नर लोगों को मोबाईल गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर क्या करें इस बारे में मोबाइल नंबर के साथ पूरी जानकारी देते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में दी जा रही ये जानकारी
वायरल वीडियो में यह बताया जा रहा है कि मोबाइल के चोरी या गुम हो जाने पर उसमें गूगल पे, पेटीएम,फोन पे, जैसे वॉलेट लॉगइन हैं तो बिना मोबाइल के ही आप उसे ब्लॉक कैसे करें। वीडियो में ब्लॉक करने के लिए कुछ नंबरो पर फोन करने की सलाह दी जा रही है।
जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
Viral video of RBI Governor: बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांतदास का जो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है उसकी सच्चाई को जानने के लिए पीआईबी फैक्ट ने पड़ताल की। पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद पता चला कि यह वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है। यही नहीं वीडियो में सुनाई दे रही आवाज भी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांतदास की नहीं है। यानि यह वीडियो लोगों को भ्रामक करने वाला वीडियो है। पीईबी की टीम ने वीडियो को भाम्रक बताया कि आरबीआई के गवर्नर के अलग वीडियो को गलत संदर्भ में दिखाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर @RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के एक वीडियो को गलत संदर्भ में साझा किया जा रहा है।#PIBFactCheck:
▶️ यह वीडियो भ्रामक है।
▶️ इस वीडियो में सुनाई दे रही यह आवाज़ आरबीआई गवर्नर @DasShaktikanta की नहीं है। pic.twitter.com/2UHcxTIeAN
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 10, 2023

Facebook



