Mercedes ने लॉन्च किए G-Class SUV के दो एडिशन, पावरफुल इंजन समेत मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत और अन्य डिटेल्स जानें यहां

Mercedes G-Class AMG Line & Adventure Edition: जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई जी-क्लास एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन लॉन्च

Mercedes ने लॉन्च किए G-Class SUV के दो एडिशन, पावरफुल इंजन समेत मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत और अन्य डिटेल्स जानें यहां

Mercedes G-Class

Modified Date: June 9, 2023 / 01:41 pm IST
Published Date: June 9, 2023 1:40 pm IST

नई दिल्ली : Mercedes G-Class AMG Line & Adventure Edition: जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने भारत में नई जी-क्लास एएमजी लाइन और एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। दोनों को बराबर एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 2.55 करोड़ रुपये है। बता दें कि जी-क्लास 40 से ज्यादा सालों से बिक रही है और मौजूदा समय में यह सबसे शानदार लक्जरी ऑफ-रोडर के रूप में पहचान बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : 7 कलर्स ऑप्शन, दमदार माइलेज के साथ महिंद्रा थार को टक्कर देने लॉन्च हुई मारुती जिम्नी, कीमत है बस इतनी 

1.5 लाख रुपए में बुक कर सकते है दोनों नई एसयूवी

Mercedes G-Class AMG Line & Adventure Edition: दोनों नई एसयूवी- G 400d AMG लाइन और G 400d एडवेंचर एडिशन को 1.5 लाख रुपए में बुक किया जा सकता है। कार निर्माता कंपनी इस साल की आखिरी तिमाही के दौरान डिलीवरी शुरू कर देगी। मौजूदा मर्सिडीज-बेंज मालिकों को बुकिंग के मामले में वरीयता दी जाएगी।

 ⁠

दोनों G 400d वेरिएंट्स में छह-सिलेंडर डीजल इंजन आता है, जो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की मदद से 326bhp और 700Nm टार्क जनरेट करता है। दोनों 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है. इनकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर हुआ प्यार…लेकिन बेगम ने डिमांड पूरी करने से कर दिया इंकार, फिर ‘तलाक-तलाक-तलाक’ 

मिलेगा मर्सिडीज-बेंज के इतिहास का सबसे शक्तिशाली इंजन

Mercedes G-Class AMG Line & Adventure Edition: मर्सिडीज का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज के इतिहास में डीजल इंजन (OM656) सबसे शक्तिशाली डीजल इंजन है। G-Class के Adventure Edition में रूफ रैक, रिमूवेबल लैडर, स्पेयर व्हील होल्डर, 18-इंच अलॉय व्हील, फुल-साइज़ स्पेयर व्हील, लेदर इंटीरियर सहित बहुत से फीचर्स हैं।

जी-क्लास एडवेंचर एडिशन कुल 25 कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें 4 एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन हैं। वहीं जैसा कि नाम से पता चलता है कि एएमजी लाइन इसका स्पोर्टियर वर्जन है। इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, स्लाइडिंग सनरूफ, 64 कलर में एम्बिएंट लाइटिंग और एक वाइडस्क्रीन कॉकपिट है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.