New Honda Amaze Features : 6 एयरबैग और 19 kmpl की माइलेज, दमदार पावर के साथ नई Honda Amaze में मिल रहे ये शानदार फीचर्स

New Honda Amaze Features : नई होंडा अमेज को 8 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। अमेज के इस नए मॉडल की लंबाई 3995 mm है

New Honda Amaze Features : 6 एयरबैग और 19 kmpl की माइलेज, दमदार पावर के साथ नई Honda Amaze में मिल रहे ये शानदार फीचर्स

Car Prices Increase | Image Credit : Honda Car India X Handle

Modified Date: December 14, 2024 / 03:58 pm IST
Published Date: December 14, 2024 3:34 pm IST

नई दिल्ली : New Honda Amaze Features : होंडा ने हाल ही में अपनी नई अमेज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। नई होंडा अमेज को 8 लाख रुपए की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। अमेज के इस नए मॉडल की लंबाई 3995 mm है। इस गाड़ी में 172 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। होंडा की ये कार तीन ट्रिम्स में लाई गई है- V, VX और ZX. इस गाड़ी में 416 लीटर का बूट-स्पेस भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : 2024 Most Searched Celebrity On Google: साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं हिना खान, यहां देखें टॉप 10 सेलेब्रिटीज की लिस्ट 

नई होंडा अमेज का इंजन और पावर

New Honda Amaze Features : नई होंडा अमेज में E2O के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल, 4-सिलेंडर इंजन लगा है। गाड़ी में लगे इस इंजन से 90 ps की पावर मिलती है और 110 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस कार में दो गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.65 kmpl का माइलेज देती है। इस कार में पैडल शिफ्टर्स के साथ में CVT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे ये कार 19.46 kmpl का माइलेज देने का दावा करती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha: ‘यूपी में संविधान नहीं मनु स्मृति लागू’… राहुल ने इन मु्द्दों को लेकर सरकार को घेरा, आरक्षण पर भी कही ये बात 

नई होंडा अमेज में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

New Honda Amaze Features : होंडा की इस कार के स्टाइल की बात करें तो क्रोम के साथ फ्लैग पैटर्न ग्रिल लगी है। कार के फ्रंट में DRLs और टर्न इंडिकेटर्स के साथ में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया गया है। गाड़ी के बैक में एलईडी टेललैम्प्स, शार्क फिन एंटीना, 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और पावर एडजस्टेबल ORVMs लगाए गए हैं। इस गाड़ी का इंटीरियर बीज और ब्लैक टू-टोन कलर कॉम्बिनेशन के साथ लाया गया है। इस कार में 8-इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ में वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

नई Honda Amaze से जुड़ी ख़ास बातें

नई Honda Amaze के फीचर्स क्या हैं?

नई होंडा अमेज में क्रोम ग्रिल, DRLs, एलईडी हेडलाइट्स, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, और डायमंड कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

नई Honda Amaze का माइलेज क्या है?

मैनुअल ट्रांसमिशन पर यह 18.65 kmpl और CVT ऑटोमेटिक पर 19.46 kmpl का माइलेज देती है।

नई Honda Amaze की लंबाई और ग्राउंड क्लीयरेंस कितनी है?

नई अमेज की लंबाई 3995 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 172 mm है।

नई Honda Amaze के ट्रिम्स कौन-कौन से हैं?

नई होंडा अमेज V, VX, और ZX ट्रिम्स में उपलब्ध है।

नई Honda Amaze का बूट स्पेस कितना है?

नई होंडा अमेज में 416 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.