Cheapest Electric Scooter: मात्र 499 रुपये में बुक करें, देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर..देखें कीमत

Cheapest Electric Scooter: महज 499 रुपये में बुक कर सकते हैं, देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, Honda Activa से भी कम है कीमत वर्तमान में हमारे पास ओला, चेतक, एथर, सिंपल वन जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, बावजूद इसके ग्राहकों का पेट्रोल स्कूटर को खरीदनें का रुख नहीं बदल रहा है। Cheapest Electric Scooter: Book India's cheapest electric scooter at just Rs.499..View Price

  •  
  • Publish Date - March 12, 2022 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

bounce infinity e1

नई दिल्ली। Cheapest Electric Scooter: देश के दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आज ब्रिकी के लिए कई स्कूटर और मोटरसाइकिल उपलब्ध हैं, लेकिन जब बात कीमत की आती है, तो इनके प्राइस देखकर ही आम आदमी खरीदनें का प्लान बदल देता है। जहां एक तरफ सरकार ईवी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को उत्साहित कर रही है, वहीं वाहन कंपनियां भी कम कीमत पर ईवी को लॉन्च कर इसमें अपना सहयोग दे रही हैं, बावजूद इसके आप आज कोई भी लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे तो उसकी कीमत 1 लाख के पार ही होगी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

bounce infinity e1: वर्तमान में हमारे पास ओला, चेतक, एथर, सिंपल वन जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिसकी कीमत करीब 1 लाख है, हालांकि सब्सिडी के बाद यह कीमत कुछ कम जरूर हो जाती है। बावजूद इसके ग्राहकों का पेट्रोल स्कूटर को लेने का रुख नहीं बदल रहा है, लेकिन आज हमारा यह लेख आपके विचार को जरूर बदल सकता है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसे स्कूटर के बारे में जिसकी कीमत पेट्रोल स्कूटर (Honda Activa) से भी कम है।

read more: सुहागरात में ही दुल्हन को छोड़ दीवार कूदकर भागा दूल्हा, पुलिस ने दी थी दबिश..जानें माजरा

बाउंस इन्फिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। यह बेंगलुरु स्थित राइड-शेयरिंग स्टार्टअप कंपनी का देश में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी कीमत 68,999 रुपये (बैटरी पैक वाले वर्जन के लिए) और 45,099 रुपये (बिना बैटरी पैक) एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई हैं। यानी यह भारत का पहला ई-स्कूटर है जिसे बैटरी पैक के साथ और बिना बेचा गया है, और इसी के चलते इसकी कीमत कम है।

read more: Korba : महापौर और अधिकारियों को बनाया बंधक | इलाके में कचरा डंप करने का किया विरोध

बता दें, बाउंस इनफिनिटी ई1 की कीमत 68,999 रुपये है, जो स्वैपेबल बैटरी पैक और चार्जर के साथ है। वहीं आप इसे बिना बैटरी पैक के खरीदते हैं, तो इसकी कीमत महज 45,099 रुपये है। अब आप सोच रहे होंगे कि बिना बैटरी के स्कूटर को इस्तेमाल कैसे किया जाए। तो बता दें, कि आप स्कूटर की बैटरी को सब्सिक्रिप्शन के तहत लेकर कंपनी के स्वैप स्टेशनों पर चार्ज कर इस्तेामल कर सकते हैं, जहां सिर्फ आपको बैटरी स्वैपिंग की कीमत अदा करनी होगी।