Hyundai Creta N Line: इस दिन लॉन्च होगा हुंडई क्रेटा का N लाइन वर्जन, यहां देखें फीचर्स |Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line: इस दिन लॉन्च होगा हुंडई क्रेटा का N लाइन वर्जन, यहां देखें फीचर्स

Hyundai Creta N Line: इस दिन लॉन्च होगा हुंडई क्रेटा का N लाइन वर्जन, यहां देखें फीचर्स Creta N Line will be launched on 11th March

Edited By :   Modified Date:  February 23, 2024 / 05:15 PM IST, Published Date : February 23, 2024/5:15 pm IST

Hyundai Creta N Line: क्या आप भी हुंडई लवर हैं और कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, कंपनी ने 11 मार्च को Creata N Line को पेश करने की घोषणा कर दी है। बता दें कि Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने 2024 की शुरुआत क्रेटा कार के लॉन्च के साथ की थी। क्रेटा के फेसलिफ्टेड वर्जन की पहले ही 60,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। वहीं, अब कंपनी ने Creata N Line के तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि ये एक मिड-साइज एसयूवी होगी, जिसकी पेटेंट इमेज और स्पाई शॉट पहले ही लीक हो गई है।

Read more: Railway Fare Cut: ट्रेन से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की बल्ले-बल्ले, रेलवे बोर्ड ने घटा दिया किराया, अब देने होंगे मात्र इतने रुपए 

कब लॉन्च होगी Creta N Line 

Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने  जानकारी दी है कि वो अपने Creata N Line कार को 11 मार्च को लॉन्च करेगी।

Read more: Lakhpati Didi Yojana: 3 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति’ बनाएगी मोदी सरकार, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ 

Hyundai Creta N Line के फीचर्स

  • Hyundai Creta N Line के इंजन की बात करें तो ये 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ मार्केट में आएगी।
  • यह 5,500 rpm पर अधिकतम 158 bhp की पावर और 1,500 – 3,500 rpm पर 253 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है।
  • इसमें 6-स्पीड यूनिट और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच यूनिट वाला गियरबॉक्स होगा।
  • Hyundai Creta N Line कार में स्पोर्टियर वर्जन में कुछ मैकेनिकल चेंजेस भी होंगा।
  • Hyundai Creta N Line कार में एक अलग एग्जॉस्ट लगा होगा।
  • इस कार में नए बंपर के साथ स्पोर्टियर दिखने वाले फ्रंट और रियर डिजाइन मिलने की उम्मीद है।
  • Hyundai ड्यूल-टोन पेंटेड रूफ ऑप्शन के साथ नई कलर स्कीम भी मिलेगी। इसके अलावा एक नया मैट कलर भी पेश करेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp