MINI Cooper का इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च, शानदार है फीचर्स कीमत और पूरी डिटेल जानें यहां

MINI Cooper SE Electric : MINI ने ऑल-इलेक्ट्रिक कूपर SE का नया स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। इसे चार्ज्ड एडिशन नाम दिया गया है।

MINI Cooper का इलेक्ट्रिक वर्जन हुआ लॉन्च, शानदार है फीचर्स कीमत और पूरी डिटेल जानें यहां
Modified Date: August 12, 2023 / 04:16 pm IST
Published Date: August 12, 2023 4:16 pm IST

नई दिल्ली : MINI Cooper SE Electric : MINI ने ऑल-इलेक्ट्रिक कूपर SE का नया स्पेशल एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। इसे चार्ज्ड एडिशन नाम दिया गया है। इस ऑल-इलेक्ट्रिक स्पोर्टी हैचबैक की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सीबीयू रूट के तहत पूरी तरह से आयातित मॉडल के रूप में पेश किए गए इस स्पेशल एडिशन मॉडल की केवल 20 यूनिट्स ही भारतीय बाजार के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 में प्रियंका गांधी भी उतरेंगी चुनावी मैदान में! रॉबर्ट वाड्रा ने बताया क्या है तैयारी

कूपर SE का पहला लिमिटेड वर्जन

MINI Cooper SE Electric :  दरअसल, चार्ज्ड एडिशन भारत में MINI द्वारा पेश किया जाने वाला 3-डोर कूपर SE का पहला लिमिटेड वर्जन है। यह खास तौर से MINI की आधिकारिक वेबसाइट (भारत के लिए) के माध्यम से बुकिंग के लिए उपलब्ध है। मिनी चार्ज्ड एडिशन को डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध कराया गया है, जिसमें चिली रेड शेड और रूफ पर एस्पेन व्हाइट कलर दिया गया है। हेडलाइट और टेल लाइट रिंग, दरवाज़े के हैंडल, लोगो और टेलगेट हैंडल के आसपास ज्यादा सफेद एक्सेंट जोड़े गए हैं।

 ⁠

चार्ज्ड एडिशन को केबिन के अंदर ऑल-ब्लैक थीम दी गई है, जिसमें लेदरेट कार्बन ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट्स सीटें हैं। इसमें नप्पा लेदर रैप्ड (Wrapped) मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें स्टार्ट/स्टॉप टॉगल स्विच और गियर लीवर के आसपास आकर्षक पीले एक्सेंट मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : भिलाई नगर सीट से प्रेम प्रकाश पांडेय को नहीं उतारना चाहती भाजपा? क्या है पूर्व मंत्री के बयान के मायने

कूपर SE में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

MINI Cooper SE Electric :  इसमें 5 इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, नेविगेशन के साथ मिनी वायर्ड पैकेज, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले और हार्मन कार्डन हाई-फाई स्पीकर सिस्टम दिया गया है।

यह उसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो 182 बीएचपी और 270 एनएम जनरेट करती है. इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 270 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है। इसमें दो ड्राइव मोड- स्पोर्ट और ग्रीन हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.