Hero Vida Z & V2 Launch Date: बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है हीरो, जल्द ही लॉन्च होंगे 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Vida Z & V2 Launch Date: हीरो मोटोकॉर्प जुलाई 2025 तक दो नए विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 10:55 AM IST
,
Published Date: May 20, 2025 10:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • हीरो मोटोकॉर्प जुलाई 2025 तक दो नए विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।
  • कंपनी की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान इस बात की जानकारी शेयर की।
  • विडा Z कंपनी की लाइन-अप में सबसे अफॉर्डेबल मॉडल होगा।

नई दिल्ली: Hero Vida Z & V2 Launch Date: देश में पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। खासकर अब लोग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और यही वजह है कि, हीरो मोटोकॉर्प भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी जड़े जमाने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को शामिल किया है। हीरो मोटोकॉर्प की विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स के लिहाज से ओला, बजाज, टीवीएस, एथर जैसी कंपनियों से काफी पीछे है। माना जा रहा है कि, ग्राहकों को मल्टी ऑप्शन नहीं मिलने के कारण विडा की सेल्स कम है। ऐसे में अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का प्लान बना लिया है। कंपनी जुलाई 2025 तक दो नए विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। कंपनी की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान इस बात की जानकारी शेयर की।

यह भी पढ़ें: Bilaspur Chain Snatching: कुरियर बॉय बनकर आया लुटेरा! महावीर नगर में दिनदहाड़े बुज़ुर्ग महिला से चेन लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद

विडा Z में मिलेंगे ज्यादा कलर ऑप्शन

Hero Vida Z & V2 Launch Date: एक रिपोर्ट की माने तो, नया लॉन्च होने वाला मॉडल कंपनी की तरफ से पहले पेश किया जा चुका विडा Z, कंपनी की लाइन-अप में सबसे अफॉर्डेबल मॉडल होगा। नए विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो 2.2kWh से लेकर 4.4kWh तक की कई बैटरी कैपेसिटी के साथ आएगा। इसकी स्टाइलिंग मौजूदा विडा मॉडल से मिलती जुलती है। विडा Z में ज्यादा कूल कलर्स के ऑप्शन मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: MR Srinivasan Demise News: नहीं रहे परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एमआर श्रीनिवासन.. 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस..

कीमत और लॉन्च डेट की नहीं हुई घोषणा

Hero Vida Z & V2 Launch Date: वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि, विडा V2 के नए वैरिएंट लाइन-अप में शामिल होंगे। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस नए स्कूटर की कीमत और लॉन्च की तारीखों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अप्रैल 2025 में हुई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स को तो TVS मोटर कंपनी ने 19,736 यूनिट, ओला इलेक्ट्रिक ने 19,709 यूनिट, बजाज ऑटो ने 19,001 यूनिट, एथर एनर्जी ने 13,167 यूनिट, हीरो मोटोकॉर्प ने 6,123 यूनिट, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने 4,000 यूनिट, पुर एनर्जी ने 1,449 यूनिट, बगौस ऑटो ने 1,311 यूनिट, काइनेटिक ग्रीन ने 1,306 यूनिट और रिवर मोबिलिटी ने 785 यूनिट बेचीं।