Hero Passion Plus
नई दिल्ली : Hero Splendor is best option for people : त्योहारी सीजन में लोग सोने चांदी से लेकर गाड़ियों तक हर चीज की खरीदारी करते हैं। त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा बिक्री दोपहिया वाहनों और खासकर बाइक्स की होती है। त्योहार और खासकर दिवाली में लाखों बाइक्स बिकती है। इस दौरान ज्यादातर लोग ऐसी बाइक की तलाश में रहते हैं, जो कम कीमत में बढ़िया माइलेज दे और सालों तक चले और लोगों के ऐसे ऑप्शन बेहद सीमित संख्या में मौजूद है। आज हम आपको सितंबर महीने में बिकने वाली टॉप 5 बाइक्स के बारे में बताने जा रहे है। इस बार हीरो की एक बाइक ने सभीओ बाइकों को कड़ी टक्कर दी है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हादसा, भूस्खलन की चपेट में आए 3 घर, सो रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत
Hero Splendor is best option for people : सितंबर 2022 में हीरो स्प्लेंडर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है। इसकी कुल 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह पिछले साल सितंबर में बिकी 2.77 यूनिट्स के मुकाबले 4.82 फीसदी ज्यादा है। महीने के आकड़ों को दिन के हिसाब से देखें तो इसकी हर रोज 9,688 यूनिट्स बिक रही हैं। बता दे कि हीरो स्प्लेंडर की कीमत 70,658 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
Hero Splendor is best option for people : लिस्ट मे दूसरे पायदान पर Honda Shine और तीसरे पर Bajaj Pulsar रही हैं। बीते महीने होंडा शाइन बाइक की 1,45,193 यूनिट्स और बजाज पल्सर की 1,05,003 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह चौथे और पांचवें पायदान पर Hero HF Deluxe और Bajaj Platina बाइक्स रही हैं। इनकी क्रमश: 93,596 यूनिट्स और 73,354 यूनिट्स बिक पाईं। यहां गौर करने वाली बात है कि इन दोनों बाइक्स की बिक्री में पिछले साल सितंबर के मुकाबले गिरावट हुई है।