Honda CB200X 2023 : Honda ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक, 200cc के इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Honda CB200X 2023 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिय ने 2023 CB200X को 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है।

Honda CB200X 2023 : Honda ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक, 200cc के इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Honda CB200X 2023

Modified Date: September 16, 2023 / 10:25 am IST
Published Date: September 16, 2023 10:24 am IST

नई दिल्ली : Honda CB200X 2023 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिय ने 2023 CB200X को 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। इस एडवेंचर टूरर के लेटेस्ट वर्जन में OBD2 अनुरूप इंजन और कुछ नए बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस सबंध में HMSI के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, “हमें OBD2 अनुरूप इंजन, स्टाइलिश ग्राफिक्स और नए असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ 2023 CB200X पेश करते हुए खुशी हो रही है। यह 180-200cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में स्थिर विकास को चिह्नित करती है। CB200X अर्बन एक्सप्लोरर नए जमाने के ग्राहकों के सपनों से प्रेरित है।”

यह भी पढ़ें : Shahrukh Khan on success of Jawan : जवान की सफलता से गदगद हुए शाहरुख, प्रशंसकों को दिया धन्यवाद, मीडिया से कही ये बात 

CB200X का डिजाइन और फीचर्स

Honda CB200X 2023 :  होंडा ने CB200X के डिज़ाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है लेकिन नए पेंट जॉब और फ्रेश ग्राफिक्स दिए हैं। बाइक अब तीन कलर स्कीम में पेश की गई है, जिसमें पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और नया डिसेंट ब्लू मेटालिक शामिल है। फीचर्स की बात करें तो CB200X में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, यह स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वाल्टमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और घड़ी से लैस है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी मिलता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Lalbaugcha Raja First Look: ‘लालबागचा राजा’ की पहली झलक आई सामने, भक्तों ने जयकारों से किया बप्पा का स्वागत 

CB200X का इंजन और ट्रांसमिशन

Honda CB200X 2023 :  होंडा CB200X को पावर देने के लिए 184.40cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम आउटपुट देता है। इंजन अब OBD2 अनुरूप है और नए BS-6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों का पालन करता है। ट्रांसमिशन के लिए नए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha election 2023: आदिवासी सीटों पर टिकी ‘आप’ की नजरें, आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान  

हार्डवेयर

Honda CB200X 2023 :  हार्डवेयर पर नजर डालें तो CB200X में सस्पेंशन सेटअप के लिए गोल्डन-कलर्ड आपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक है। बाइक में डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस है। CB200X की सीट की ऊंचाई 810mm है जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 167mm है। इसका वजन 147 किलोग्राम है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.