Nainital Driver Death News: कार के भीतर अंगीठी जलाकर बंद कर लिया दरवाजा.. ठण्ड से बचने के तरीके ने ले ली जान, इस हाल में मिली ड्राइवर की लाश
Nainital Driver Death News: सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Nainital Driver Death News || Image- File Photo IBC24 News
- कार में अंगीठी जलाकर सोया टैक्सी चालक
- जहरीली गैस से दम घुटने से मौत
- सुबह शीशा तोड़कर निकाला गया शव
Nainital Driver Death News: नैनीताल: देशभर में इन दिनों भीषण ठण्ड पड़ रही है। देश के उत्तर इस सर्द मौसम से सबसे ज्यादा प्रभावित है। हिमालय के तलहटी के राज्यों में पारा लगातार गिर रहा है। इन राज्यों में रहने वाले लोग सर्दियों से बचाव के लिए हर दिन नए उपाय अपना रहे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश के नैनीताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सर्दी से बचने के लिए लगाए गए जुगाड़ ने टैक्सी ड्राइवर की ही जान ले ली।
दम घुटने से हुई ड्राइवर की मौत
दरअसल उत्तर प्रदेश के नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल आए एक टैक्सी चालक मनीष की दम घुटने से मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए चालक ने कार के अंदर कोयले की अंगीठी जला ली और कंबल ओढ़कर सो गया, लेकिन जहरीली गैस से उसकी जान चली गई।
सुबह हुआ लोगों को शक
Nainital Driver Death News: घटना नैनीताल के सुखताल क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि चालक ने रात में वाहन वहीं खड़ा किया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक जब वह बाहर नहीं निकला तो पार्किंग में मौजूद कर्मचारियों को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मनीष गंधार, निवासी सिरोहा यमुनापार, मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मौत का कारण अंगीठी से निकली जहरीली गैस माना जा रहा है। ठंड के मौसम में इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी बनी काल, UP के टैक्सी चालक की नैनीताल मे कार के अन्दर दम घुटने से मौत
UP के नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल आए एक टैक्सी चालक मनीष की दम घुटने से मौत हो गई। ठंड से बचने के लिए चालक ने कार के अंदर कोयले की अंगीठी जला ली और कंबल ओढ़कर सो गया, लेकिन… pic.twitter.com/2fULqHv0eu
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) December 29, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



