Jodhpur News: 20 दिन से मौत को पेट में पाल रहा था युवक! सोनोग्राफी देख डॉक्टरों के भी छूटे पसीने, मामला जान रह जाएंगे हैरान
जयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर आए युवक के पेट से ऑपरेशन के दौरान लोहे का पाना और 9 टूथब्रश निकाले गए। युवक मानसिक रूप से थोड़े परेशान बताए गए हैं और फिलहाल उसका इलाज जारी है।
Jodhpur News / Image source : IBC24
- जयपुर के प्राइवेट अस्पताल में युवक के पेट से लोहे का पाना और 9 टूथब्रश निकाले गए।
- ऑपरेशन 2 घंटे से अधिक समय तक चला, फिलहाल युवक का इलाज जारी है।
- परिजनों के अनुसार युवक ने ये वस्तुएं करीब 20 दिन पहले निगल ली थी और वह मानसिक रूप से परेशान था।
Jodhpur Newsजोधपुर : राजस्थान के जयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे एक युवक के पेट में लोहे का पाना और टूथब्रश मिला। डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर उसके पेट से ये निकाला। फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।
मानसिक रूप से परेशान है युवक
Jodhpur News डॉ. तन्मय पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि भीलवाड़ा से आए 26 साल के युवक के पेट में तेज दर्द था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसकी सोनोग्राफी की। सोनोग्राफी के दौरान युवक के पेट में बड़ी मात्रा में टूथब्रश और पाना जैसी वस्तुएं नजर आईं। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि मरीज मानसिक रूप से थोड़ा परेशान रहता है।
20 दिन पहले निगला था लोहे का पाना
इस मानसिक समस्या के कारण उसने खाने योग्य न होने वाली वस्तुएं भी निगल ली। ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से 2 लोहे के पाना और 9 टूथब्रश निकाले गए। सर्जरी 2 घंटे से ज्यादा समय तक चली। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि युवक ने ब्रश और लोहे का पाना करीब 20 दिन पहले निगल लिया था, जिसके बाद उसे समय-समय पर पेट में दर्द होने लगा। भीलवाड़ा में कई जगह दिखाने के बाद जब उपचार नहीं हुआ, तो उसे जयपुर भेजा गया।

Facebook



