9 लाख की ये SUV सेफ्टी टेस्ट में हुई फेल, ग्राहकों के हाथ लगी निराशा, मिली सिर्फ इतनी रेटिंग्स

Honda WR-V SUV fails safety test : आज कल लोग कार खरीदते समय सेफ्टी को सबसे ज्यादा ध्यान में रखते है। सेफ्टी फीचर्स से लेकर सेफ्टी रेटिंग्स तक

9 लाख की ये SUV सेफ्टी टेस्ट में हुई फेल, ग्राहकों के हाथ लगी निराशा, मिली सिर्फ इतनी रेटिंग्स

Honda WR-V

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: September 18, 2022 2:09 pm IST

नई दिल्ली : Honda WR-V SUV fails safety test : आज कल लोग कार खरीदते समय सेफ्टी को सबसे ज्यादा ध्यान में रखते है। सेफ्टी फीचर्स से लेकर सेफ्टी रेटिंग्स तक, हमें बताती है कि कार कितनी मजबूत होगी। हाल ही में होंडा की एक बहुत ही चर्चित कार की सेफ्टी रेटिंग्स सामने आई है। सामने आई इस रेटिंग ने ग्राहकों को पूरी तरह निराश किया है। इस गाड़ी को सेफ्टी में सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़े : देवी के मंदिर में हैवानियत की हदें पार, 6 दरिंदो ने दिया वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

Honda WR-V को मिली 1 स्टार रेटिंग

Honda WR-V SUV fails safety test :  हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह Honda WR-V है। यह कंपनी की एक क्रॉसओवर गाड़ी है, जिसे कई लोग SUV भी समझ सकते हैं। इसका मुकाबला ब्रेजा, नेक्सॉन और वेन्यू जैसी गाड़ियों के साथ रहता है। यह उन सस्ती कारों में से एक है, जो इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑफर करती हैं। हाल ही में इस गाड़ी का Latin NCAP क्रैश टेस्ट किया गया है। क्रैश टेस्ट में इसे सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिल पाई है। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस Honda Jazz पर WR-V बेस्ड है, उसे Global NCAP टेस्ट में 4 स्टार मिले थे।

 ⁠

यह भी पढ़े : बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को डेट कर रहे प्रभास, नाम जानकर हो जाएंगे शॉक 

पूरी तरह सुरक्षित नहीं है एसयूवी

Honda WR-V SUV fails safety test :  इस टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्‍शन और चाइल्ड ऑक्यूमेंट प्रोटेक्‍शन के लिए 41 परसेंट मिले हैं। वहीं पैदल चलने वालों को साइट करने को लेकर इसे 59 परसेंट स्कोर मिले है। इससे यह साफ हो जाता है कि कार न एडल्ट्स, न बच्चे और न ही सड़क पर चलने वालों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।

यह भी पढ़े : Chandigarh University mms case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में आया नया मोड़, कॉलेज प्रबंधन और SSP ने किया ये बड़ा खुलासा 

हुंडई ट्यूसॉन को मिले 0 स्टार

Honda WR-V SUV fails safety test :  इससे पहले हुंडई ट्यूसॉन एसयूवी को भी Latin NCAP क्रैश टेस्ट में 0 स्टार रेटिंग मिली है, जिसने Euro NCAP टेस्टिंग में 5 स्टार हासिल किए थे। इस तरह के क्रैश टेस्ट लोगों को इस बात से अवगत कराते हैं कि उनकी कार कितनी सुरक्षित है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.