नई दिल्ली : Grand i10 Nios Sportz Executive Variant: दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती कार Grand i10 Nios का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे Sportz Executive नाम दिया गया है। इस नए वेरिएंट को मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जहां मैनुअल वर्जन की कीमत 7.16 लाख रुपये है, वहीं एएमटी मॉडल की कीमत 7.70 लाख रुपये रखी गई है। नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस Sportz Executive वेरिएंट मैग्ना और Sportz ट्रिम्स के बीच में प्लेस किया गया है।
यह भी पढ़ें : बैकलेस ब्लॉउज वाली युवती ने मदद क्या मांग ली, कूद पड़े हजारों युवा, मच गया बवाल
Grand i10 Nios Sportz Executive Variant: इंजन की बात करें तो इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन का दिया गया है, जो 83bhp और 113.8Nm आउटपुट देता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि नया वर्जन सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध नहीं है। नई Hyundai Grand i10 Nios Sportz एक्जीक्यूटिव वेरिएंट की फीचर लिस्ट बिल्कुल Sportz ट्रिम जैसी ही है। हालांकि, इसमें ऑटो एसी फीचर की कमी खलती है।
Grand i10 Nios Sportz Executive Variant: फीचर्स की बात करें तो इस वेरिएंट में Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5-इंच MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-DIN इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम, 4 स्पीकर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, रियर पार्सल ट्रे, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप और कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, 4 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, प्रदेश सरकार ने किया ऐलान
Grand i10 Nios Sportz Executive Variant: आपको बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2023 में अपडेटेड Hyundai Grand i10 Nios लॉन्च की थी। इसे कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड प्राप्त हुए। ग्रैंड i10 Nios की कीमत 5.69 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसे पांच ट्रिम्स में रखा जा सकता है: एरा, मंगा, स्पोर्ट्ज एक्जीक्यूटिव, स्पोर्ट्ज और एस्टा में रखा गया है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है।