Hyundai ने शुरू की VENUE N Line की बुकिंग, दमदार फीचर्स के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
Hyundai ने शुरू की VENUE N Line की बुकिंग, दमदार फीचर्स के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं! Hyundai Venue N line Price: Venue N line bookings opens
नयी दिल्ली: Hyundai Venue N line Price वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने एन लाइन श्रृंखला के तहत अपने दूसरे संस्करण वेन्यू एन लाइन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह स्पोर्टी वाहन पसंद करने वाले ग्राहकों की मांग पर ध्यान दे रही है।
Hyundai Venue N line Price कॉम्पैक्ट एसयूवी को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसकी बाहरी और आंतरिक साजसज्जा में बदलाव किए गए हैं। पिछले साल सितंबर में हुंदै ने देश में आई20 एन लाइन पेश की थी।
Read More: ‘अगर आपको है ये समस्या तो कोरोना होने का चांस है कम’ रिसर्च में हुआ खुलासा
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने बयान में कहा कि हुंदै आई20 एन लाइन को 2021 में बाजार में आने के बाद से ही मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। अब, हुंदै वेन्यू एन लाइन की शुरुआत के साथ, हम भारतीय ग्राहकों के लिए एसयूवी चलाने के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

Facebook



