India Bike Week 2024: इस दिन से शुरू होगा India Bike Week, जानें क्या है नया और ख़ास

India Bike Week 2024: भारत का सबसे बड़ा बाइकिंग फेस्टिवल इंडिया बाइक वीक (IBW) इस हफ्ते गोवा में अपने 11वें संस्करण के लिए वापस आ गया है।

India Bike Week 2024: इस दिन से शुरू होगा India Bike Week, जानें क्या है नया और ख़ास

India Bike Week 2024

Modified Date: November 20, 2024 / 05:58 pm IST
Published Date: November 20, 2024 5:58 pm IST

नई दिल्ली : India Bike Week 2024: भारत का सबसे बड़ा बाइकिंग फेस्टिवल इंडिया बाइक वीक (IBW) इस हफ्ते गोवा में अपने 11वें संस्करण के लिए वापस आ गया है। इस कार्यक्रम में मोटरसाइकिल प्रेमियों के बीच रेसिंग, पार्टी और हार्मनी का वही रोमांच देखने को मिलेगा। IBW 2024 6 और 7 दिसंबर को वैगेटर, गोवा में होगा, जिसके शुरुआती टिकट अब आधिकारिक इंडिया बाइक वीक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : Raipur Criminals Zila badar News: राजधानी रायपुर के 3 कुख्यात बदमाश जिलाबदर.. इन पर 50 से ज्यादा चाकूबाजी, मारपीट और धमकी के मामले, पढ़ें इनका कच्चा-चिट्ठा

नई सुविधाएं लेकर आ रहा है IBW

India Bike Week 2024: इस साल, IBW रोमांचक नई सुविधाएं लेकर आ रहा है, जिसमें रेसिंग प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं, जहां जीतने वालों को नकद पुरस्कार मिल सकता है। यह फेस्टिवल “द नेक्स्ट चैप्टर” थीम के साथ आएगा जिसमें, जिसमें “हर कोई एक है” के साथ इन्क्लूजिविटी पर जोर दिया जाएगा। उपस्थित लोग 6 रेस ट्रैक, दो म्यूजिक लेवेक – जिसमें नया एनएक्सएस म्यूजिक फेस्टिवल स्टेज भी शामिल है। इस फेस्टिवल में पॉपुलर बाइक राइडर एल्पेसेथ बियर्ड शामिल होंगी, जो 1982 में मोटरसाइकिल पर दुनिया का चक्कर लगाने वाली पहली ब्रिटिश महिला थीं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Maharashtra Elections 2024: मतदान के बीच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जब्त की 10 हजार किलो चांदी 

मुख्य आकर्षण होगी ये रेस

India Bike Week 2024: एक बार फिर, हार्ले-डेविडसन के सहयोग से आईबीडब्ल्यू फ्लैट ट्रैक रेस, इस साल के आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी। प्रतियोगिता में कस्टम-निर्मित हार्ले-डेविडसन X440s का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसे फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (FMSCI) द्वारा आधिकारिक तौर पर मंजूरी दी गई है।क्वालीफाइंग राउंड 6-7 दिसंबर, 2024 को निर्धारित हैं, जिसमें सीमित संख्या में 81 प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण 15 नवंबर को शुरू हो गया है। इस प्रोग्राम में मोटरसाइकिल एग्जिबीशन, मोडिफाइड बाइक डिस्प्ले और एक हाईटेक ओवरलैंडिंग और एडवेंचर ट्रैवेल एरिया भी शामिल होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.