Kinetic Luna is coming in an electric avatar

50 साल बाद काइनेटिक लूना की एक बार फिर हो रही वापसी, इस बार दौड़ेगी इलेक्ट्रिक अवतार में, जानें अपडेट…

Kinetic Luna is coming in an electric avatar पॉपुलर मोपेड ‘लूना’ अब एक नए अवतार में दस्तक देने वाली है। कंपनी लूना इलेक्ट्रिक लाने की में|

Edited By :   Modified Date:  May 31, 2023 / 03:08 PM IST, Published Date : May 31, 2023/3:08 pm IST

Kinetic Luna is coming in an electric avatar: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ‘चल मेरी लूना’, ये मशहूर एड तो आपने देखा होगा? पॉपुलर मोपेड ‘लूना’ अब एक नए अवतार में दस्तक देने वाली है। कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की प्लानिंग कर रही है। 50 साल पहले काइनेटिक ग्रीन ने लूना को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। जल्द ही लूना तेजी से पूरे देश में लोकप्रिय हो गई, क्योंकि इसकी कीमत भी काफी किफायती थी। एक वक्त ऐसा था जब हर दिन करीब 2,000 लूना बिकती थी।

Read more: आज बुधवार के दिन करें ये 5 अचूक उपाय, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते… 

ट्वीट से मिले संकेत

काइनेटिक ग्रीन की फाउंडर और सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। इससे पता चलता है कि कंपनी लूना इलेक्ट्रिक लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया कि लूना और उसे बनाने वाले उनके पिता पद्मश्री अरुण फिरोदिया के पुराने कमाल को शानदार बदलाव के साथ पेश किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि काइनेटिक ग्रीन e Luna लाएगी।

फिलहाल, पुणे बेस्ड काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड अपकमिंग ई-लूना या इलेक्ट्रिक लूना पर काम कर रही है। लूना का इलेक्ट्रिक वर्जन काइनेटिक ग्रीन के द्वारा लॉन्च किया जाएगा। ये काइनेटिक इंजीनियरिंग की सिस्टर कंपनी है।

Read more:  नौकरी चली जाने से शख्स पर चढ़ा आशिकी का बुखार, गर्लफ्रेंड के खर्चे उठाने के लिए करना पड़ा ऐसा काम…

E-Luna का काम शुरू

Kinetic Luna is coming in an electric avatar: रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइनेटिक इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रिक लूना के चेसिस का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। चेसिस के अलावा काइनेटिक इंजीनियरिंग ने मेन स्टैंड, साइड स्टैंड और स्विंगआर्म जैसी चीजें भी डेवलप कर ली है। कंपनी ने लूना इलेक्ट्रिक के लिए हर महीने 5,000 यूनिट की कैपेसिटी के साथ एक डेडिकेटेड प्रोडक्शन लाइन सेटअप की है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers