Komaki LY Electric Scooter Price Cut: अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये सही मौका हो सकता है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Komaki ने डुअल-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki LY की कीमत घटा दी है। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 21,000 रुपये सस्ता हो गया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए यह फैसला किया है। ऐसे में अगर आप डबल बैटरी की पावर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर खोज रहे हैं तो Komaki LY एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
दिवाली तक उठा सकेंगे डिस्काउंट का फायदा
कोमाकी ने अपने LY डुअल-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती के बाद आप इस धांसू स्कूटर को 1,34,999 रुपये के बजाय 1,13,999 रुपये में अपने घर ला सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह छूट इस साल दिवाली तक उपलब्ध होगी। पूरे देश में इस ऑफर का बेनिफिट मिलेगा। वहीं, जो लोग पेट्रोल के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शिफ्ट होना चाहते हैं, उन्हें बचत का फायदा मिलेगा।
कोमाकी LY के फीचर्स
कोमाकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन गियर मोड- इको, स्पोर्ट और टर्बो में आता है. इसमें LED फ्रंट विंकर्स, पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 200 किलोमीटर तक दौड़ेगा। कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर 62V32AH की डुअल बैटरी पैक से लैस आता है। कंपनी दावा करती है कि यह स्कूटर प्रति बैटरी 85 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55-60 किमी. प्रति घंटा है। इसकी बैटरी 5 घंटे से भी कम में फुल चार्ज हो जाती है। दावा है कि इस स्कूटर को पोर्टेबल चार्जर से महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
MG Motor India News : MG Motor ने इस कंपनी…
2 weeks ago