नई दिल्ली : Mahindra Scorpio-N Price Hike : महिंद्रा ने चुनिंदा मॉडलों की कीमतें तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी हैं। इन मॉडलों में स्कॉर्पियो क्लासिक, स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 शामिल हैं। इनमें फिलहाल महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन बहुत पॉपुलर है. इसके Z4 डीजल MT 4WD 7S (E) वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, जो कि 81,000 रुपये की है। इसी तरह, Z8L डीजल AT 2WD 7S वेरिएंट पर सबसे कम कीमत वृद्धि हुई है, जो 1,995 रुपये है।
Mahindra Scorpio-N Price Hike : वहीं, एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट में की 52,199 रुपये बढ़ी है, जिससे यह 13.76 लाख रुपये का हो गया है। दूसरी ओर, टॉप-स्पेक डीजल वेरिएंट 2,000 रुपये महंगा हुई है, इसके साथ ही इसकी कीमत 24.53 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई हैहैं महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 5 ट्रिम- Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है। इसमें 7 कलर ऑप्शन डैज़लिंग सिल्वर, डीप फ़ॉरेस्ट, ग्रांड कैन्यन, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और रॉयल गोल्ड मिलते हैं।
Mahindra Scorpio-N Price Hike : गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब स्कॉर्पियो-एन की कीमतों को बढ़ाया गया है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। शुरुआत में इसे 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी शुरुआती कीमत 13.76 लाख रुपये हो गई है।
Mahindra Scorpio-N Price Hike : यह कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो-एन में पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सभी पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड आता है जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी है।
MG Motor India News : MG Motor ने इस कंपनी…
1 week ago