महज 50 हजार रुपए देकर घर ले जा सकते हैं महिंद्रा की ये चमचमाती कार, शानदार माइलेज के साथ मिलेगा ये खास फीचर

महज 50 हजार रुपए देकर घर ले जा सकते हैं महिंद्रा की ये चमचमाती कारः Mahindra's KUV car will available on paying only 50000 rs down payment

  •  
  • Publish Date - March 4, 2022 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नई दिल्लीः Mahindra’s KUV car will available इस होली अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। महिंद्रा की मिड-साइज एसयूवी KUV 100 को आप 50 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। महिंद्रा की वेबसाइट पर दिए गए कैलकुलेटर के अनुसार KUV के K2+ 6 Str NXT BS6 वेरिएंट के की कीमत 6 लाख 5 हजार 780 लाख रुपए है। अगर इस कार को आप 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो 7 साल के लिए आपकी 8849 रुपये की ईएमआई बनेगी।

Read more : सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में क्राइम ब्रांच का गठन, इन जिलों में तेज होगी पुलिसिंग

Mahindra’s KUV car will available महिंद्रा ने अपनी केयूवी 100 कार को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत जहां 605780 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 771984 रुपये है। ये कार पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है महिंद्रा ने केयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है

Read more : वरमाला पहना रही भी दुल्हन, तभी Pushpa स्टाइल में बोला दूल्हा-मैं झुकेगा नहीं 

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्पीड सेंसिंग ऑटोमेटिक डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक के अलावा कई अन्य फीचर दिए गए हैं। महिंद्रा का दावा है कि ये 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।