इंडियन आर्मी के लिए तैयार की गई Maruti Gypsy Ev, जबरदस्त पावर के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स
Maruti Gypsy Ev : दशकों तक भारतीय सड़क पर धूम मचाने वाली Maruti Gypsy को बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है।
नई दिल्ली : Maruti Gypsy Ev : दशकों तक भारतीय सड़क पर धूम मचाने वाली Maruti Gypsy को बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है। इस पुरानी जिप्सी को ख़ास तौर पर इंडियन आर्मी के लिए तैयार किया गया है, जिसे इंडियन आर्मी, IIT दिल्ली और टैडपोल प्रोजेक्ट्स नामक स्टार्टअप ने मिलकर रेट्रोफिट किया है। इस Maruti Gypsy Electric को आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (ACC) में बीते शुक्रवार को प्रदर्शित किया गया था। ACC एक द्विवार्षिक कार्यक्रम है और भारतीय सेना के सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक है।
टैडपोल प्रोजेक्ट्स स्टार्टअप ने Gyspy को किया रेट्रोफिट
Maruti Gypsy Ev : इस ऑपरेशन के पीछे टैडपोल प्रोजेक्ट्स स्टार्टअप ने काम किया है, इस स्टार्टअप को आईआईटी-दिल्ली के तहत इनक्यूबेट किया गया है। इस स्टार्टअप के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, टैडपोल प्रोजेक्ट्स मुख्य रूप से विंटेज कारों और जिप्सी के साथ काम करता है। ये स्टार्टअप पुरानी विंटेल कारों को भी रेट्रोफिट करता है, जिससे पुरानी कारों को नए तरह से मॉडिफाई कर उन्हें तैयार किया जाता है।
सिंगल चार्ज में मिलेगी 120 किलोमीटर तक की रेंज
Maruti Gypsy Ev : इस इलेक्ट्रिक Gyspy के मूल डिज़ाइन में कोई तब्दीली नहीं की गई है, हालांकि एसयूवी के बॉडी पर ‘EV’ बैजिंग और इंडियन आर्मी का लोगो जरूर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस Maruti Gyspy को इलेक्ट्रिक अवतार में तब्दील करने के लिए इसमें 30 kW की क्षमता का किट इस्तेमाल किया गया है, जो कि सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।

Facebook



