Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: जल्द लॉन्च होगी मारुती की पहली EV, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: मारुति सुजुकी अप्रैल 2025 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को बाजार में लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: जल्द लॉन्च होगी मारुती की पहली EV, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date/Image Credit: @ishanagarwal24 X Handle

Modified Date: April 5, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: April 5, 2025 3:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मारुति सुजुकी अप्रैल 2025 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।
  • e Vitara को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था।
  • मारुति सुजुकी की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara कंपनी के Heartect ई-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।

नई दिल्ली: Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अप्रैल 2025 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से e Vitara को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। मारुति सुजुकी की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara कंपनी के Heartect ई-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसे कई आधुनिक टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इस SUV में दमदार बैटरी के साथ शानदार रेंज मिलने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें: Khushdil Shah Fight with Audience: मैच के दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान के क्रिकेटर को पीटा? रेलिंग से कूदकर पहुंचे थे पंगा लेने

दमदार बैटरी और पावरफुल रेंज

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: बता दें कि, मारुती की e-Vitara दो बैटरी ऑप्शन के साथ बाजार में आएगी और 141 bhp की पावर जनरेट करेगी। मारुती सुजुकी की ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara 500 किलोमीटर की रेंज देगी। e-Vitara में दोनों बैटरी वेरिएंट्स में 189 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara में अलग तरह की LED DRLs दी गई हैं, जो इस गाड़ी के लुक को और स्टाइलिश बनाती हैं। e Vitara के फ्रंट में ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल दी गई है, जिस पर मारुति का बड़ा लोगो मौजूद है। मारुती की e Vitara 10 कलर ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध रहेगी। ऐसे में ग्राहक अपने पसंद के हिसाब से कलर चुन सकेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Amit Shah in Dantewada: गांव नक्सल मुक्त होने पर मिलेंगे एक करोड़ रुपए, अमित शाह ने कहा- सरेंडर माओवादियों को आत्मसमर्पण योजना का लाभ देगी छत्तीसगढ़ सरकार 

e Vitara में मिलेगा शानदार इंटीरियर

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: बात अगर मारुती e Vitara के इंटीरियर के बारे में की जाए तो इसका इंटीरियर काफी शानदार और आरामदायक होने वाला है। e Vitara में चार डुअल-टोन इंटीरियर ऑप्शन मिलेंगे, जिससे इसका केबिन अधिक प्रीमियम लगेगा. कार में स्प्लिट-फोल्डिंग सीट्स दी गई हैं, जो ज्यादा लगेज स्पेस के लिए फोल्ड की जा सकती हैं। इसके अलावा, इसमें डुअल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।

एडवांस फीचर्स से लैस है e Vitara

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: मारुती की e Vitara ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी से लैस है और इसी कारण से ये कार काफी सुरक्षित है। मारती e Vitara में एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। e Vitara में एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है, जो स्पीड को ऑटोमैटिक रूप से कंट्रोल करता है। इसके साथ ही इस SUV में मिलने वाला लेन कीप असिस्ट फीचर कार को सही लेन में बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर होंगे।

यह भी पढ़ें: Amit Shah Meeting on Naxalism: नक्सलवाद पर निर्णायक वार! छत्तीसगढ़ में अमित शाह की बड़ी समीक्षा बैठक, इन मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा

कितनी हो सकती है SUV की कीमत

Maruti Suzuki e Vitara Launch Date: मारुति ई-विटारा को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स Delta (डेल्टा), Zeta (जेटा) और Alpha (अल्फा) में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की संभावित कीमत 20 लाख से 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.