MG Cyberster Sports EV Launch Date: जल्द लॉन्च होगी MG Cyberster, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ आएगी बाजार में

MG Cyberster Sports EV Launch Date: MG मोटर अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट कार MG Cyberster को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 11:50 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 11:55 AM IST

MG Cyberster Sports EV Launch Date/ Image Credit : @johnclarkmg X Handle

HIGHLIGHTS
  • MG मोटर अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट कार MG Cyberster को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है।
  • MG Cyberster को कंपनी के MG Select डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा।
  • MG Cyberster के डिजाइन की तो इसका डिजाइन पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक रोडस्टर की शैली में है।

नई दिल्ली: MG Cyberster Sports EV Launch Date: MG मोटर अपनी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट कार MG Cyberster को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। MG Cyberster को कंपनी के MG Select डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। दरअसल, MG की तरफ से इस कार को ऐसे लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो तेज रफ्तार, हाई-टेक फीचर्स और आकर्षक लुक को प्रायोरिटी देते हैं। भारत में यह कार रेंज-टॉपिंग डुअल मोटर वर्जन में पेश की जाएगी, जबकि ग्लोबल मार्केट में इसके अन्य वैरिएंट्स भी उपलब्ध हैं।

डिजाइन और कलर वेरिएंट

MG Cyberster Sports EV Launch Date: बात की जाए MG Cyberster के डिजाइन की तो इसका डिजाइन पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक रोडस्टर की शैली में है, जो इसे एक यूनिक और प्रीमियम रोड प्रजेंस देता है। MG Cyberster में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, एग्रेसिव एलईडी हेडलैम्प्स और स्लिक बॉडी लाइन्स हैं जो इस गाड़ी को अलग पहचान दिलाएंगे। MG Cyberster को चार शानदार रंगों में पेश किया गया है, जिनमें कॉस्मिक सिल्वर, इंका येलो, इंग्लिश व्हाइट और डायनामिक रेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Baloda Bazar Kisan Marpit Case: किसान से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल अब भी फरार 

दमदार बैटरी, सुपर फास्ट स्पीड और शानदार रेंज

MG Cyberster Sports EV Launch Date: MG Cyberster में 77 kWh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो की एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 510 किलोमीटर की रेंज देगी। MG Cyberster में अल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप है, जो 510 bhp की पावर और 725 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। MG Cyberster सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

बात अगर इस गाड़ी के चार्जिंग ऑप्शन की करें तो ग्राहक इस गाडी को दो तरीके से चार्ज कर सकते हैं। AC चार्जर की मदद से कार को 10 से 100% चार्ज होने में लगभग 12.5 घंटे लगते हैं, जबकि 150 kW DC फास्ट चार्जर से यह केवल 38 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो सकती है।

हाई-टेक इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स

MG Cyberster Sports EV Launch Date: MG Cyberster में हाई-टेक और प्रीमियम इंटीरियर मिलेगा। MG Cyberster में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, BOSE का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और एडवांस लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स शामिल है। इतना ही नहीं इस स्पोर्ट ईवी में इलेक्ट्रिक फोल्डेबल रूफ, ट्रिपल डिजिटल डिस्प्ले और स्पोर्ट्स सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Short Film Kajri Released: मानव तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस की अनोखी पहल, एसपी शशिमोहन सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘कजरी’ का सीएम विष्णुदेव साय ने किया विमोचन

कितनी होगी MG Cyberster की कीमत

MG Cyberster Sports EV Launch Date: MG Cyberster की कीमत भारत में 60 लाख रुपए से 70 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कहा जा रहा है कि, कंपनी की तरफ से इस महीने के अंत तक MG Cyberster की आधिकारिक कीमत की घोषणा की जा सकती है।

MG Cyberster की कीमत क्या होगी?

MG Cyberster की कीमत भारत में लगभग 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी इस महीने के अंत तक इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा कर सकती है।

MG Cyberster का रेंज कितना है?

MG Cyberster में 77 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 510 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

MG Cyberster को कितने समय में चार्ज किया जा सकता है?

MG Cyberster को AC चार्जर से 10 से 100% तक चार्ज होने में लगभग 12.5 घंटे लगते हैं, जबकि 150 kW DC फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 38 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

MG Cyberster की टॉप स्पीड कितनी है?

MG Cyberster सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जिससे यह एक बहुत तेज स्पोर्ट्स कार है।

MG Cyberster में कौन-कौन से प्रीमियम फीचर्स हैं?

MG Cyberster में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, BOSE का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और लेवल-2 ADAS जैसे हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं।