CG Good Governance: साल के पहले दिन अधिकारियों की लगेंगी क्लास, CM साय सभी अफसरों के साथ करेंगे बैठक

CG Good Governance: साल के पहले दिन अधिकारियों की लगेंगी क्लास, CM साय सभी अफसरों के साथ करेंगे बैठक

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 11:47 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 12:16 AM IST

CG Good Governance/Image Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • नए साल के पहले दिन मंत्रालय में सीएम साय की बड़ी बैठक
  • सभी वरिष्ठ अधिकारी और विभाग अध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे
  • शासन की प्राथमिकताओं और सुशासन पर विचार-विमर्श होगा

रायपुर: CG Good Governance नए साल 2026 के पहले दिन ही सीएम साय मंत्रालय में अफसरों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं। एक जनवरी 2026 को होने वाली बैठक सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। इस बैठक में सभी अपर मुख्य, प्रमुख सचिव सचिव और विशेष सचिव मौजूद रहेंगे। बैठक में सभी विभाग अध्यक्ष को भी बुलाया गया है।

CG Good Governance सामान्य प्रशासन विभाग ने आज शाम एक संक्षिप्त सूचना जारी की, जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कल आपलोगों के साथ एक विचार-विमर्श आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शासन की प्राथमिकताओं, भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी। यह संवाद कार्यक्रम शासन के कार्यों को और अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः आपसे अनुरोध है कि निर्धारित समय के अनुसार संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हों।

इन्हें भी पढ़े:-

 

बैठक कब और कहां होगी?

1 जनवरी 2026 सुबह 11 बजे मंत्रालय में।

बैठक में कौन-कौन शामिल होंगे?

अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव और सभी विभाग अध्यक्ष।

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

शासन की प्राथमिकताओं, भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन पर चर्चा करना।