Lamborghini Temerario Launch In India: भारत में लॉन्च हुई सबसे ताकतवर हाइब्रिड सुपरकार Temerario, पहली बार मिलेगा ये शानदार मोड

Lamborghini Temerario Launch In India: Lamborghini Temerario की भारत में लॉन्चिंग हो चुकी है। Lamborghini Temerario हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2025 / 10:34 AM IST
,
Published Date: May 2, 2025 10:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • Lamborghini Temerario की भारत में लॉन्चिंग हो चुकी है।
  • Lamborghini Temerario एक हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार है।
  • Lamborghini Temerario दुनियाभर में अपने ताकतवर इंजन और एडवांस फीचर्स के लिए मशहूर है।

नई दिल्ली: Lamborghini Temerario Launch In India: सुपरकार्स के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Lamborghini Temerario की भारत में लॉन्चिंग हो चुकी है। Lamborghini Temerario एक हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार है, जो दुनियाभर में अपने ताकतवर इंजन और एडवांस फीचर्स के लिए मशहूर है।

आपको बता दें कि, Temerario को 9 महीने पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था और अब यह शानदार सुपरकार भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। Lamborghini Temerario की शुरूआती कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Temerario, Lamborghini की मशहूर Huracan सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। पहली बार किसी सुपरकार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ड्रिफ्ट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bsc Final Exam Cheating News: जन्मदिन पूछी तो सच उगल बैठी! बीएससी फाइनल परीक्षा में नकल का भंडाफोड़, एक फर्जी छात्रा समेत 7 छात्र पकड़े गए

Temerario में पहली बार दिया गया ड्रिफ्ट मोड

Lamborghini Temerario Launch In India:  बता दें कि, Lamborghini Temerario में पहली बार ड्रिफ्ट मोड एड किया गया है। इस मोड के चलते अब ड्राइवर शानदार कंट्रोल के साथ स्टाइलिश स्लाइड कर सकेंगे। Lamborghini Temerario में चार ड्राइव मोड दिए गए हैं, जिसमे पहला Citta जो केवल इलेक्ट्रिक मोड है, दूसरा Strada जो रोजमर्रा की ड्राइव के लिए है, तीसरा Sport जो तेज रफ्तार के लिए है, और चौथा Corsa जो रेस ट्रैक के लिए है। वहीं अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में 410mm और रियर में 390mm के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो इस कार को 100 से 0 km/h की स्पीड केवल 32 मीटर में रोकने में सक्षम बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Fake Doctor Narendra Yadav: ‘डॉक्टर डेथ’ को बिलासपुर लेकर पहुंची पुलिस.. सरकंडा थाने में मामला दर्ज, जानें इस शातिर फर्जी कॉर्डियोलॉजिस्टके बारें में

स्टाइलिश है Lamborghini Temerario का डिजाइन

Lamborghini Temerario Launch In India:  वहीँ अगर इस शानदार सुपरकार की डिजाइन के बारे में बात की जाए तो इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश और हल्का है। Lamborghini Temerario में ऑल-अल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है जिससे इसका वजन सिर्फ 1,715 किलोग्राम है। इतना ही नहीं Alleggerita पैकेज के साथ Temerario का वजन घटकर 1,690 किलोग्राम हो जाता है। Temerario में कार्बन फाइबर रियर विंग, स्पेशल अलॉय व्हील्स और नया बंपर शामिल है।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Update Today: अब कौन बचाएगा पाकिस्तान को? मोदी के साथ खड़े हुए ट्रंप, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एक्शन ले भारत

Lamborghini Temerario के टेक्नोलॉजी और फीचर्स

Lamborghini Temerario Launch In India:  Lamborghini Temerario के इंटीरियर की बात की जाए तो इसका इंटीरियर फाइटर जेट की तरह दिखता है। Temerario में 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 8.4 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन और 9.1 इंच का पैसेंजर डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 18-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स दी गई हैं, जो हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ आती हैं. अन्य फीचर्स में ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ऑनबोर्ड टेलीमेट्री और डैशकैम शामिल हैं। 6 फीट 5 इंच लंबा ड्राइवर भी इसमें आराम से बैठ सकता है।