Pahalgam Attack Update Today: अब कौन बचाएगा पाकिस्तान को? मोदी के साथ खड़े हुए ट्रंप, कहा- आतंकवाद के खिलाफ एक्शन ले भारत

Pahalgam Attack Update Today: अब कौन बचाएगा पाकिस्तान को? मोदी के साथ खड़े हुए ट्रंप, कहा- आतंकवाद के खिलाफ ऐक्शन ले भारत

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 09:55 AM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 10:02 AM IST

Pahalgam Attack Update Today: अब कौन बचाएगा पाकिस्तान को? मोदी के साथ खड़े हुए ट्रंप / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन दिया
  • अमेरिका ने पाकिस्तान को भी जिम्मेदार रुख अपनाने की नसीहत दी
  • पहलगाम हमले के बाद भारत को वैश्विक मंच पर बढ़ता समर्थन मिल रहा है

नई दिल्ली: Pahalgam Attack Update Today जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर दुनिया के कई शक्तिशाली देशों ने भारत का समर्थन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का समर्थन दिया है। आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन देने वाले देशों की सूची में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। अमेरिकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर अपना समर्थन दिया है।

Pahalgam Attack Update Today दरअसल शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस की तरफ से आया है। इससे पहले अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बात की थी। ब्रूस ने कहा कि हमले के बाद तनाव को देखते हुए ट्रम्प प्रशासन दोनों देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है।

Read More: Today News Live Update 2 May 2025: जयघोष के साथ खुल गये बाबा केदारनाथ धाम के पट.. PM मोदी का केरल और आंध्रप्रदेश दौरा आज, छत्तीसगढ़ और एमपी में आज मौसम का हाल, जानें देशभर की बड़ी खबरें

ब्रूस ने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। विदेश विभाग के सचिव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।”

उन्होंने कहा, “अमेरिकी विदेश विभाग के सचिव ने दोनों देशों को जिम्मेदारी से इस समस्या का समाधान करने की दिशा में काम करने के लिए कहा है। जिससे कि दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति और क्षेत्रीय स्थिरता बनी रहे। हम कई स्तरों पर दोनों देशों की सरकारों के संपर्क में हैं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या तनाव कम करने के आह्वान पर ध्यान दिया जा रहा है तो ब्रूस ने जवाब दिया, “हम दोनों देशों से एक जिम्मेदार समाधान की मांग कर रहे हैं।”

Read More: Ambikapur Road Accident News: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तेज रफ़्तार कार और बाइक में हुई भिड़ंत

एक साक्षात्कार में जेडी वेंस ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का ऐसा जवाब देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की नौबत न आए। उन्होंने कहा कि हम ये भी उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, अगर वह किसी रूप में जिम्मेदार है, तो भारत के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहयोग करेगा।

पहलगाम हमले में क्या हुआ था?

पहलगाम में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कई जवान घायल हुए और कुछ की मौत भी हुई।

क्या ट्रंप ने सच में भारत का समर्थन किया है?

हां, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बात कर आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही है।

अमेरिका ने पाकिस्तान को क्या संदेश दिया है इस आतंकवादी हमले के बाद?

अमेरिका ने पाकिस्तान से संयम बरतने और भारत के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

इस मुद्दे पर अन्य देशों की क्या प्रतिक्रिया रही है?

कई वैश्विक ताकतें जैसे फ्रांस, ब्रिटेन और रूस ने भी भारत के साथ एकजुटता दिखाई है और आतंकवाद की निंदा की है।

पहलगाम हमला भारत-पाक तनाव बढ़ा सकता है?

हां, यह हमला पहले से ही तनाव