Moto GP race In India

MotoGP Race 2023 : पहली बार भारत में आयोजित हो रही मोटो जीपी रेस, सुपर वीकेंड को लेकर दर्शकों में दिख रहा उत्साह

MotoGP Race 2023 : भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस आयोजित की जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2023 / 08:43 AM IST, Published Date : September 22, 2023/8:43 am IST

नई दिल्ली : MotoGP Race 2023 : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज शुक्रवार से सुपर वीकेंड का आगाज हो रहा है। भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस आयोजित की जा रही है। यमुना एक्सप्रेसवे पर स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी बाइक रेस होगी। देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां भी ग्रेटर नोएडा में हो रहे मोटो जीपी रेस के इवेंट को देखने के लिए पहुंची हैं। मोटो जीपी रेस में हिस्सा लेने के लिए अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों का आगमन पहले ही हो चुका है। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर सुपर स्पोर्ट्स बाइक की गूंज आज से अगले 3 दिन तक सुनाई देगी।

यह भी पढ़ें :  Adah Sharma Visits Lalbaugcha Raja: लालबागचा राजा के दर्शन को पहुंचीं ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा, लिया बप्पा का आशीर्वाद

20 रेसिंग इवेंट होंगे 3 दिन में

MotoGP Race 2023 :  जान लें कि 20 अलग-अलग रेसिंग इवेंट्स को तीन दिन में आयोजित किया जाएगा। मेन स्पोर्टिंग इवेंट के तहत फाइनल रेस 24 सितंबर को आयोजित होगी। इसमें प्रमुख रूप से 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दुनिया के तमाम देशों से रेसिंग प्रतियोगिता के शौकीन लोग इसे देखने के लिए नोएडा पहुंच रहे हैं।

टिकट की कीमत है इतनी

अनुमान के मुताबिक, इस ग्लोबल रेसिंग इवेंट से हर दिन करीब 1.5 लाख लोग इंगेज होंगे। वहीं, विदेश से करीब 10 हजार लोग रेसिंग इवेंट का हिस्सा बनने के लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे। मोटो जीपी रेसिंग इवेंट का 200 देशों में टेलीकास्ट किया जाएगा। इसका टिकट 800 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपए तक की प्राइस रेंज में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Women’s reservation bill passed: महिला आरक्षण बिल पास होने पर स्मृति ईरानी ने जताई खुशी, कहा- मोदी है तो मुमकिन है… 

रेस में हिस्सा ले रही 275 दिग्गज कंपनियां

MotoGP Race 2023 :  बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे मोटो जीपी रेस के इवेंट में शेल, रेडबुल, बीएमडब्ल्यू, बी-विन, मॉन्सटर, ओकले, टिसॉट, मोटुल, पोलिनी, रेपसॉल, होंडा, गो प्रो, एमेजॉन, मिशेलिन, पेट्रोनॉस और डीएचएल जैसी 275 दिग्गज कंपनियां किसी ना किसी रूप में हिस्सा ले रही हैं। इन तमाम कंपनियों के सीईओ भी इस बाइक रेसिंग इवेंट में शिरकत करने के लिए भारत आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Maujaan Hi Maujaan Trailer : फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ का शानदार ट्रेलर लॉन्च, अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने कही दिल को छू लेने वाली बात 

रेस में हिस्सा लेंगे ये लोग

MotoGP Race 2023 :  एक आकलन के मुताबिक, इवेंट की टेलीकास्टिंग को दुनिया भर में 45 करोड़ से ज्यादा की व्यूअरशिप मिलेगी। भारत में हो रही मोटो जीपी रेस में दो बार के चैंपियन और दुनिया में नंबर वन फ्रांसिस्को बागनाइया, एनिया बास्तियानीनी, ब्रैड बाइंडर, जैक मिलर, एलेक्स एसपरगारो, मावेरिक्स विनालेस, जोहान जारको और जॉर्ज मार्टिन समेत अन्य दिग्गज भाग ले रहे हैं।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp