Audi Q8 Facelift : भारत में लॉन्च हुई नई Audi Q8 Facelift एसयूवी, मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतने रुपए देकर ला सकते हैं घर
भारत में लॉन्च हुई नई Audi Q8 Facelift एसयूवी, मिलेंगे ये खास फीचर्स, New Audi Q8 Facelift SUV launched in India
नई दिल्ली: Audi Q8 Facelift SUV launched in India लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने गुरुवार को अपने प्रमुख मॉडल क्यू8 का नया संस्करण पेश किया। इसकी शुरूआती कीमत कीमत 1.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “नई ऑडी क्यू8 हमारी क्यू शृंखला में सबसे ऊपर है। यह गाड़ी न केवल भारतीय बाजार के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करती है, बल्कि लग्जरी कार प्रेमियों और हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं से लगातार आगे जाने के हमारे वादे को भी मजबूत करता है।”
Audi Q8 Facelift SUV launched in India इसके अलावा, ऑडी इंडिया ने 15 साल में भारत में एक लाख गाड़ियां बेचने का महत्वपूर्ण आंकड़ा हासिल करने की भी घोषणा की। ढिल्लन ने कहा, “भारत में 1,00,000 ऑडी कार की बिक्री की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों द्वारा ऑडी ब्रांड पर जताए गए भरोसे का प्रमाण है…।’’
ऑडी समूह प्रीमियम और लग्जरी खंड में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल विनिर्माताओं में से एक है। इसके ब्रांड ऑडी, बेंटले, लैम्बोर्गिनी और डुकाटी को 12 देशों में 21 जगहों पर बनाया जाता है। ऑडी और उसके साझीदार दुनिया भर के 100 से ज्यीदा बाजारों में मौजूद हैं।

Facebook



