New Honda Amaze Features Details : लॉन्च से पहले लीक हुई नई होंडा अमेज के इंटीरियर समेत अन्य जानकारियां, एक क्लिक में जानें सबकुछ

New Honda Amaze Features Details :  वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग का ऐलान कर

New Honda Amaze Features Details : लॉन्च से पहले लीक हुई नई होंडा अमेज के इंटीरियर समेत अन्य जानकारियां, एक क्लिक में जानें सबकुछ

Car Prices Increase | Image Credit : Honda Car India X Handle

Modified Date: November 16, 2024 / 03:27 pm IST
Published Date: November 16, 2024 3:22 pm IST

नई दिल्ली : New Honda Amaze Features Details :  वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के न्यू जनरेशन मॉडल की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, नई होंडा अमेज अगले महीने यानि दिसंबर की शुरआत में 4 तारीख को लॉन्च की जाएगी। टीजर में नई कार के इंटीरियर की झलक भी दिखाई है। नई अमेज में कई लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2024: गेल इंडिया में नौकरी करने का सुनहरा अवसर.. सीनियर ऑफिसर समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, डेढ़ लाख से ज्यादा होगी सैलरी 

होंडा अमेज न्यू जनरेशन मॉडल में मिलेगा बेहतरीन डिजाइन

New Honda Amaze Features Details : होंडा अमेज का थर्ड जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। नए टीजर में नई होंडा अमेज की तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में इस गाड़ी का लुक होंडा सिटी की तरह नजर आ रहा है। इस गाड़ी का फ्रंट एंड एक बोर्ड की तरह है, जिस पर हेडलाइट्स के साथ कनेक्ट करती हुईं बड़ी क्रोम स्ट्रिप लगी है। इसके बंपर डिजाइन में अलग-अलग कट्स भी लगाए गए हैं। इसके केवल फ्रंट डिजाइन की बात की जाए तो ये कार होंडा एलिवेट की तरह लगती है।

 ⁠

इस नई गाड़ी का पीछे का रियर डिजाइन होंडा सिटी की तरह है। इस गाड़ी में बंपर डिजाइन के साथ चौड़ी टेललैम्प्स लगाई गई हैं। होंडा के इस नए मॉडल को थाइलैंड में होंडा R&D एशिया पैसेफिक सेंटर में तैयार किया गया है।

ऐसा रहेगा नई Honda Amaze का इंटीरियर

New Honda Amaze Features Details : होंडा सिटी की तरह अमेज में भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा मिल सकता है। वहीं ये कार नए डैशबोर्ड पैटर्न के साथ आ सकती है। होंडा अमेज के इंटीरियर की तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि कार में टचस्क्रीन की जगह को बदला गया है। इसके साथ ही ये कार एक अलग डिजाइन के स्टीयरिंग व्हील के साथ आ सकती है। इस गाड़ी में स्टोरेज स्पेस भी काफी बेहतर नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Players Listed in IPL 2025 Mega Auction: IPL 2025 Mega Auction में छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों का नाम शामिल, पूर्व मंत्री डहरिया का बेटा भी 30 लाख की बेस प्राइज पर लिस्ट

कितना होगा होंडा अमेज की पावर

New Honda Amaze Features Details : नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है। इस इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन मिल सकता है। वहीं स्टैंडर्ड मॉडल मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आ सकता है। नए इंजन के साथ ये कार पहले से भी बेहतर माइलेज दे सकती है। नई होंडा अमेज भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही नई मारुति डिजायर को कड़ी टक्कर दे सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.