Royal Enfield's best selling Classic 350 bike

बुलेट नहीं सबसे ज्यादा बिक रही Royal Enfield की ये बाइक, कीमत और फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 रही है। नवंबर 2023 में Royal Enfield Classic 350

Edited By :   Modified Date:  December 22, 2023 / 09:05 PM IST, Published Date : December 22, 2023/9:05 pm IST

नई दिल्ली : Royal Enfield Classic 350: Royal Enfield ने भारतीय दोपहिया बाजार में एक कंपनी लंबे समय से अपना नाम बनाया हुआ है। लोग जैसे ही Royal Enfield का नाम सुनते हैं तो उनके जहन में सबसे पहले बुलेट की तस्वीर आती है। लोगों और युवाओं के बीच बुलेट को लेकर एक अलग ही दिलचस्पी देखने को मिलती है। बुलेट कई सालों से बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध है। इस दौरान Royal Enfield ने बुलेट को कई बार अपडेट किया। हालांकि, कंपनी इससे आगे बढ़कर कई और प्रोडक्ट भी लेकर आई।

यह भी पढ़ें : CG Train cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 11 ट्रेनें रद्द और दो ट्रेनें डायवर्ट, देखें लिस्ट… 

ये है Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक

Royal Enfield Classic 350: लोगों को लगता है कि, बुलेट Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, बीते नवंबर महीने में रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल क्लासिक 350 रही है। नवंबर 2023 में Royal Enfield Classic 350 की कुल 30,264 यूनिट्स बिकी हैं, जो नवंबर 2022 में हुई 26,702 यूनिट्स की बिक्री से 13.34% ज्यादा है। इस बिक्री आंकड़े के साथ यह देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 बाइक्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से 2.24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस और ड्यूल चैनल एबीएस का ऑप्शन मिलता है। बाइक में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है। यह 20.2 पीएस और 27 एनएम पावर आउटपुट है। इसमें 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स है. बाइक का कर्ब वेट 195 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें : Ration Card : अब राशन कार्ड धारकों को गेंहू-चावल के साथ मुफ्त मिलेगी ये चीज, यहां की सरकार ने किया ऐलान.. 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में मिलता है इतना कुछ

Royal Enfield Classic 350: इसमें 13 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का है। बाइक में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, नेविगेशन, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, पास स्विच, इंजन किल स्विच, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप और हैलोजन हेडलाइट मिलते हैं।

इसमें फ्रंट पर 41 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक फोर्क (130 मिलीमीटर ट्रेवल) मिलता है जबकि रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर है। इसमें फ्रंट और रियर पर क्रमशः 100/90- 19-57p (स्पोक/अलॉय) और 120/80-18-62p साइज टायर मिलते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp