OLA New Electric Scooter: OLA करने जा रहा बड़ा धमाका! टीशर्ट पर लिखा- ‘स्कूटर गया तेल लेने..’ जानें क्या होने वाला है खास

OLA New Electric Scooter: OLA करने जा रहा बड़ा धमाका! टीशर्ट पर लिखा- 'स्कूटर गया तेल लेने..' OLA is going to make a big bang!

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 10:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

OLA New Electric Scoote

OLA New Electric Scooter:  ओला इलेक्ट्रिक के प्रमुख भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर शानदार खबर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ‘स्कूटर गया तेल लेने’। जी नहीं, वो पेट्रोल या तेल से चलने वाला कोई स्कूटर नहीं लाने जा रहे हैं। बल्कि उनका प्लान तो 22 अक्टूबर को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का है।

भाविश अग्रवाल ने ये बात ‘पेट्रोल वाले स्कूटरों’ को खत्म करने के संदर्भ में कही है। वहीं इसके साथ ‘स्कूटर गया तेल लेने’ लिखी टी-शर्ट के लिए एक शानदार ऑफर भी रखा है।

दरअसल उनके ये ट्वीट करने के तुरंत बाद पोस्ट वायरल हो गई। लोग इस टीशर्ट की डिमांड करने लगे। इसी के साथ उन्होंने एक ऑफर पेश कर दिया। भाविश ने कहा कि जो भी लोग Ola S1 के साथ किसी पेट्रोल पंप की फोटो शेयर करेंगे, उन्हें कंपनी की तरफ से ये टीशर्ट डिलीवर कर दी जाएगी।

ओला का नया स्कूटर
OLA New Electric Scooter:  भाविश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले बताया था कि उनकी कंपनी 22 अक्टूबर को एक बड़ा लॉन्च करने जा रही है। अब खबर है कि कंपनी अपने Ola S1 स्कूटर का एक लाइट वर्जन लाने जा रही है। इस तरह कंपनी के पोर्टफोलियो में लो-रेंज से लेकर हाई रेंज तक के स्कूटर हो जाएंगे।

बताया जा रहा है कि कंपनी के नए Ola S1 Lite वर्जन की कीमत 80,000 रुपये के आसपास रह सकती है। इसमें कंपनी के फ्लैगशिप Ola S1 से कुछ कम फीचर्स होंगे। वहीं ये सिंगल चार्ज में कम रेंज और कम स्पीड के साथ आ सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Move OS 3.0 को भी इस मौके पर लॉन्च कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें