तीन जुलाई से महंगी हो जाएगी Splendor+, Passioon Pro सहित Hero MotoCorp की सभी गाड़ियां, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
तीन जुलाई से महंगी हो जाएगी Splendor+, Passioon Pro सहित हिरो मोटोकाॅर्प की सभी गाड़ियां, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला! Splendor plus hoga mahanga
नयी दिल्ली: Splendor plus hoga mahanga दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प तीन जुलाई से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की।
Splendor plus hoga mahanga कंपनी ने कहा कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी एवं कई कारकों से कीमत में यह बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी ने कहा कि मूल्य अलग-अलग मॉडल व बाजार के आधार पर तय की जाएगी। इससे पहले अप्रैल में भी हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया वाहनों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाई थी।
कंपनी ने कहा, “मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोत्तरी कंपनी की ओर से समय-समय की जा रही मूल्य समीक्षा का हिस्सा है। कंपनी यह समीक्षा मूल्य स्थिति, उत्पादन लागत और व्यावसायिक अनिवार्यताएं जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए करती है।” हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम से कम करने के लिए नवोन्मेषी वित्तपोषण कार्यक्रमों को जारी रहेगी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



