नई दिल्ली। Police poured water on the migrant waiting for his train रेलवे के माध्यम से लाखों प्रवासी लगातार अपने घर से आना जाना करते हैं। जिसका इंतजाम सरकार ने किया है। सरकार ने प्रवासियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं ट्रेनों दी है। लोग अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए पहले से ही रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते रहते हैं। ऐसा हर दिन किसी न किसी के साथ होता है। ट्रेन लेट होने की वजह से प्रवासी स्टेशन पर ही आराम करके ट्रेन का इंतजार करते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस उन लोगों पर पानी डाल रही है, जो अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा में स्टेशन के अंदर आराम कर रहे हैं।
Police poured water on the migrant waiting for his train इस वीडियो को शांति और संघर्ष अनुसंधान के प्रोफेसर अशोक स्वैन ने शेयर किया है और बताया कि स्टेशन में प्रतिक्षा कर रहे यात्रियों पर पुलिस पानी डालकर उन लोगों को परेशान किया जा रहा है।
Read More: मंगल गोचर से बदलेगा इन चार राशि वालों का भाग्य, आज से होगी पैसों की बारिश
अशोक स्वैन ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है। वीडिया को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि भारत की रेलवे पुलिस उन लोगों पर पानी डाल रही है जो अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा में ट्रेन स्टेशन के अंदर आराम कर रहे हैं! देश के दिल और दिमाग को क्या हो गया है।
India’s Railways Police pouring water on people who have been taking rest inside the Train Station waiting for their train! What has happened to the head and heart of the country? pic.twitter.com/1dqOxZGpAa
— Ashok Swain (@ashoswai) June 30, 2023