तीन जुलाई से महंगी हो जाएगी Splendor+, Passioon Pro सहित Hero MotoCorp की सभी गाड़ियां, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

तीन जुलाई से महंगी हो जाएगी Splendor+, Passioon Pro सहित हिरो मोटोकाॅर्प की सभी गाड़ियां, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला! Splendor plus hoga mahanga

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 01:43 PM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 01:56 PM IST

नयी दिल्ली: Splendor plus hoga mahanga दोपहिया वाहन विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प तीन जुलाई से मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमत में लगभग 1.5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की।

Reda More: Gay Matrimonial Website बनाने से डिजाइनर कर सकता है इंकार, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा फैसला

Splendor plus hoga mahanga कंपनी ने कहा कि लागत मूल्य में बढ़ोतरी एवं कई कारकों से कीमत में यह बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी ने कहा कि मूल्य अलग-अलग मॉडल व बाजार के आधार पर तय की जाएगी। इससे पहले अप्रैल में भी हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया वाहनों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाई थी।

Read More: स्टेशन में अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे प्रवासी, तभी पुलिस ने किया ऐसा काम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

कंपनी ने कहा, “मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत में बढ़ोत्तरी कंपनी की ओर से समय-समय की जा रही मूल्य समीक्षा का हिस्सा है। कंपनी यह समीक्षा मूल्य स्थिति, उत्पादन लागत और व्यावसायिक अनिवार्यताएं जैसे विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए करती है।” हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह ग्राहकों पर इसके प्रभाव को कम से कम करने के लिए नवोन्मेषी वित्तपोषण कार्यक्रमों को जारी रहेगी।

Read More: “मेरा राजनैतिक जीवन बेदाग है, जाकर सीएम से पूछों कि…” जानें किस राजनेता ने कही ये बड़ी बात 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक