Suzuki launches Burgman Street EX with technology

Suzuki ने लॉन्च किया टेक्नोलॉजी वाला ये धांसू स्कूटर, इसकी खासियत जानकर आप भी कहेंगे ‘वाह’! कीमत बस इतनी

Suzuki launches Burgman Street EX with technology सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपना ऑल-न्यू Burgman Street EX स्कूटर को लॉन्च कर दिया है।

Edited By :   Modified Date:  December 7, 2022 / 04:17 PM IST, Published Date : December 7, 2022/4:17 pm IST

Suzuki launches Burgman Street EX : नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपना ऑल-न्यू Burgman Street EX स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे मार्केट में 1,12,300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस स्कूटर में 125cc का इंजन दिया गया है।

यह प्रीमियम स्कूटर तीन कलर ऑप्शन मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर नंबर 2, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ईको परफॉर्मेंस अल्फा (SEP-α) इंजन और इंजन ऑटो-स्टॉप जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें इजी स्टार्ट (EASS) सिस्टम और साइलेंट स्टार्टर सिस्टम दिया गया है।

Read more: UPI यूजर्स को RBI गवर्नर ने दी बड़ी खुशखबरी! इस सुविधा को जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप 

स्कूटर FI तकनीक से संचालित है, जबकि Eco Performance Alpha (SEP-α) इंजन Suzuki Eco Performance तकनीक का एडवांस वैरिएंट है, जो बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है। यह तकनीक EASS वर्किंग कैपेसिटी के साथ आती है, जो इंजन को ऑटौमैटिक रूप से बंद कर देती है और जैसे ही राइडर थ्रॉटल करता है, इसे फिर से चालू कर देता है। यह फ्यूल इफिसिएन्सी को तो बढ़ाता ही है। साथ ही यह उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है। यह टेक्नोलॉजी खास तौर पर ट्रैफिक लाइट और स्टॉप-एंड-ट्रैफिक में काफी उपयोगी है।

साइलेंट तरीके से स्टार्ट हो जाता है इंजन

ऑल न्यू बर्गमैन स्ट्रीट EX को बहुत ही आसानी और साइलेंट तरीके से स्टार्ट किया जा सकता है। इस प्रीमियम सुजुकी स्कूटर में न्यू साइलेंट स्टार्टर सिस्टम है, जो इंजन को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने में मदद करता है। स्कूटर 12 इंच के रियर टायर व्हील पर चलता है।

Read more: BSC नर्सिंग सेकंड इयर परीक्षा पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश 

कई बेहतरीन फीचर्स से लैस यह स्कूटर

Suzuki launches Burgman Street EX : इसका बड़ा डायमीटर व्हील सिटी राइडिंग एफिशिएंसी को बेहतर बनाने में मदद करता है। बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स के अन्य मुख्य आकर्षण में सुजुकी राइड कनेक्ट शामिल है, जो ब्लूटूथ-सपोर्ट डिजिटल कंसोल के साथ आता है। यह टेक राइडर को मोबाइल फोन को व्हीकल के साथ सिंक करने का एक्सेस देता है। इससे रायडर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले के साथ-साथ मिस्ड कॉल और अनरीड एसएमएस अलर्ट जैसी फीचर्स का यूज कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें