सिर्फ 7 लाख में घर ले जाएं Hyundai Creta, रोड टैक्स देने की भी जरुरत नहीं
Hyundai Creta : हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज है। इसकी बहुत डिमांड है।
Hyundai Creta
नई दिल्ली। Hyundai Creta: हाल फिलहाल में अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। बाजार में पुरानी हुंडई क्रेटा की बहुत डिमांड रहती है। अगर कोई पुरानी कार खरीदता है तो उसे कार का रोड टैक्स भरने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि रोड टैक्स पहले ही भरा जा चुका होता है। ऐसे में अगर आप कोई पुरानी हुंडई क्रेटा कार खरीदते हैं, तो आपको भी उसके लिए रोड टैक्स नहीं भरना होगा।
Car Discount Offers : इन कारों पर मिल रही 65 हजार तक की बंपर छूट, जानिए पूरा ऑफर
Hyundai Creta 1.6 S MANUAL
2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL लिस्टेड है। इसके लिए 7,42,000 रुपये की डिमांड है। कार 71,617 km चली हुई है। इसमें पेट्रोल इंजन औैर कार फर्स्ट ओनर है। इसका नंबर DL-10 से शुरू होता है। बता दें कि बिक्री के लिए यह नोएडा में मौजूद है। यहां 2016 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL भी लिस्टेड है। इस कार के लिए 7,58,000 रुपये की डिमांड है। कार 76,938 km चली हुई है। इसमें भी पेट्रोल इंजन है और कार थर्ड ओनर है। इसका नंबर UP-16 से शुरू होता है, जो बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है।
Home Loan : बैंक देते हैं 5 तरह के होम लोन, जानें कौन सा है आपके लिए फायदे का सौदा
Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL
2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL भी लिस्टेड है। इसके लिए 7,72,000 रुपये की डिमांड है। यह कार 56,170 km चली हुई है। इसमें डीजल इंजन है और कार फर्स्ट ओनर है। इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है। यह भी बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है।
Hyundai Creta 1.4 E PLUS CRDI MANUAL
2017 Hyundai Creta 1.4 E PLUS CRDI MANUAL भी लिस्ट की गई है. इसके लिए 8,16,000 रुपये की मांग है। यह कार 43,016 km चली हुई है। इसमें भी डीजल इंजन है। कार फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर DL-10 से शुरू है। कार नोएडा में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Facebook



