मात्र 12,999 देकर घर ले जाएं मारुति की ये कारें, कंपनी ग्राहकों के लिए लेकर आई ये शानदार स्कीम

Maruti cars on only 12,999 rs : सभी लोगों का सपना होता है कि उनके पास एक शानदार कार हो, लेकिन कई बार टाइट बज़ट और वाहनों की

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 04:22 PM IST

Discount Offers On Maruti Cars

नई दिल्ली : Maruti cars on only 12,999 rs : सभी लोगों का सपना होता है कि उनके पास एक शानदार कार हो, लेकिन कई बार टाइट बज़ट और वाहनों की उंची कीमत के चलते लोग अपने इस सपने को साकार नहीं कर पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है तो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ख़ास सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लेकर आई है। मारुति सुजुकी ने अपने वाहनों के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत लीज पर वाहन उपलब्ध कराने के लिए SMAS Auto के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत आप महज 12,999 रुपये मासिक खर्च कर के मारुति सुजुकी की कार घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 21वीं सदी में भी लड़कियों को वस्तु समझा जाता है… 

मारुति सुजुकी ने SMAM Auto के साथ की साझेदारी

Maruti cars on only 12,999 rs : मारुति सुजुकी इंडिया ने एसएमएएस ऑटो लीजिंग (SMAM Auto) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। मारुति सुजुकी के साथ ये 5वां पार्टनर है जो लीज पर वाहनों को उपलब्ध कराएगा। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, ये सेवाएं अब दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई आदि में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! इस प्रदेश के राजा राजनीति से लेंगे सन्यास, जनता के बीच किया ऐलान 

क्या है मारुती की सब्सक्रिप्शन स्कीम

Maruti cars on only 12,999 rs : मारुति सुजुकी 12,999 रुपये से शुरू होने वाले मासिक किराए के साथ कार का मालिक बनने का अवसर प्रदान कर रही है। इस सदस्यता अवधि 5 साल तक के लिए उपलब्ध है, जो 1 साल के विकल्प से भी शुरू होती है। इस मंथली सब्सक्रिप्शन मेंबरशीप वाहन की कीमत, पंजीकरण और आरटीओ खर्च, बीमा (नया और नवीनीकरण), सर्विस और रखरखाव और रोड साइड असिस्टेंस शामिल है।

कंपनी का दावा है कि, मारुति सुजुकी सब्सक्राइब ने चालू वित्त वर्ष में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है और भारी मात्रा में लोगों ने सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत वाहनों को लीज पर लिया है। कंपनी का कहना है कि, सब्सक्रिप्शन वॉल्यूम में 386% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। ग्राहक बिना किसी डाउन पेमेंट के ही कम खर्च में अपने पसंद की मारुति सुजुकी कार के मालिक बन सकते हैं। मासिक किराए के लिए ग्राहक कई कार्यकाल विकल्पों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बेटी ने किया विवाह तो समाज के लोगों ने विधवा मां को मार-मारकर किया अधमरा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान 

इन मॉडल का कर सकते हैं चुनाव

Maruti cars on only 12,999 rs : मारुति सुजुकी सब्सक्राइब प्लान के तहत आप Swift, Dzire, WagonR, Vitara Brezza या Ertiga जैसे किसी भी मॉडल का चुनाव कर सकते हैं। अलग-अलग मॉडलों के लिए उनकी कीमत के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान और मासिक किराया भी भिन्न है। इस योजना के तहत आप भविष्य में अपनी कार को बदल सकते हैं या फिर अपग्रेड भी कर सकते हैं।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप या कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। मौजूदा समय में मारुति सुजुकी सब्सक्राइब पार्टनर्स की लिस्ट में ऑरिक्स, एएलडी ऑटोमोटिव, महिंद्रा फाइनेंस द्वारा क्विकलीज, मायलेस और अब एसएमएएस शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें