Tata Punch Facelift: अब और भी दमदार हुई Tata Punch! Facelift मॉडल में जुड़े ये नए फीचर्स, वेरिएंट हुए रिवील, जानिए क्या-क्या बदला?
Tata Punch Facelift:टाटा पंच फेसलिफ्ट 13 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। टाटा पंच फेसलिफ्ट 6 वेरिएंट में आएगी। इसमें 6 एयरबैग, 360° कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन, सनरूफ और ADAS मिलेंगे। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और नया टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी रहेगा।
(Tata Punch Facelift 2026/ Image Credit: Tata Motors)
- 6 एयरबैग स्टैंडर्ड – सेगमेंट में बेहतर सेफ्टी।
- 360° कैमरा और ADAS फीचर्स – ड्राइविंग होगी ज्यादा आसान।
- वॉयस-असिस्टेड सनरूफ – टॉप वेरिएंट की खास पहचान।
नई दिल्ली: Tata Punch Facelift 2026: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स 13 जनवरी 2026 को Tata Punch Facelift लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी लगातार इस कार से जुड़ी नई जानकारी शेयर कर रही है। ताजा अपडेट में टाटा ने पंच फेसलिफ्ट के वेरिएंट्स और फीचर्स का खुलासा किया है। यह माइक्रो SUV कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार ऑप्शन मिल सकेगा।
6 वेरिएंट्स में मिलेगी नई पंच (Tata Punch Facelift Variants)
नई Tata Punch Facelift को Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+S वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी कि हर वेरिएंट में पहले से ज्यादा सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स जोड़े गए हैं। एंट्री-लेवल वेरिएंट से ही 6 एयरबैग जैसी सुविधा देना टाटा की सेफ्टी पर मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
Smart और Pure वेरिएंट के फीचर्स (Tata Punch Facelift Features)
Smart वेरिएंट में 6 एयरबैग, LED हेडलाइट्स, नया स्टीयरिंग व्हील, Eco और City ड्राइविंग मोड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिमोट कीलेस एंट्री और TPMS जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। Pure वेरिएंट में रियर AC वेंट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर डिफॉगर, डे-नाइट IRVM और आर्मरेस्ट के साथ सेंटर कंसोल दिया गया है।
Pure+ और Adventure में टेक्नोलॉजी का तड़का (Tata Punch Facelift Technology)
Pure+ वेरिएंट में बड़ा 20.32 सेमी टचस्क्रीन, रियर कैमरा, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, क्रूज कंट्रोल और USB Type-C चार्जर मिलता है। वहीं, Adventure वेरिएंट में 360° कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, पुश स्टार्ट बटन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 15-इंच व्हील्स, ऑटो हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं।
Accomplished+S में सनरूफ और नया इंजन (Tata Punch Facelift Engine)
टाटा पंच फेसलिफ्ट टॉप वेरिएंट Accomplished+S में वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-डिमिंग IRVM और iRA कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं अगर इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नया टर्बो-पेट्रोल का विकल्प भी मिलेगा, जिसकी पावर डिटेल्स जल्द सामने आएंगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- KTM RC 160 Launched: अब धांसू रेसिंग का सपना होगा सच! KTM की नई स्पोर्ट्स बाइक भारत में लॉन्च, और कीमत… बस आपके बजट में!
- UPI Circle Feature: पैसा शेयर करना हुआ बेहद आसान! अब बिना बैंक अकाउंट के UPI से ऐसे कर सकेंगे पेमेंट! जानिए कैसे सेट करें UPI Circle
- INDO SMC IPO Date: इस तारीख को आ रहा नया IPO, प्राइस बैंड 149 रुपये, ग्रे मार्केट में तेजी, निवेश का ऐसा सुनहरा मौका शायद ही दोबारा मिलेगा!

Facebook


