Tata Curvv ICE Launch Date
नई दिल्ली : Tata Curvv ICE Launch Date : टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV को आज लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Tata Curvv ICE वर्जन की झलक भी लोगों को दिखा दी है। Tata Curvv ICE वर्जन को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस बात का खुलासा कर दिया गया है कि, इस गाड़ी को कितने वर्जन में लाया जाएगा। इसमें कितना दमदार इंजन होगा और कीमत कितनी होगी इसका भी खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि, Tata Curvv ICE को दो सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने के बाद टाटा की ओर से जानकारी दी गई है कि, वह इस एसयूवी के ICE वर्जन को दो सितंबर 2024 को लॉन्च करेगी। लॉन्च के पहले ही इसके इंजन, फीचर्स की पूरी जानकारी टाटा की ओर से सार्वजनिक कर दी गई है।
Tata Curvv ICE Launch Date : Tata Curvv ICE में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प दिए जाएंगे। Curvv EV के लॉन्च के मौके पर टाटा ने बताया है कि, इसमें तीन इंजन विकल्प दिए जाएंगे जिनमें दो पेट्रोल और एक डीजल का विकल्प होगा। एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ ही 1.2 लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। डीजल में 1.5 लीटर इंजन दिया जाएगा। इनके साथ छह स्पीड मैनुअल और 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प भी मिलेंगे।
Tata Curvv ICE Launch Date : Tata Curvv EV की तरह ही ICE वर्जन में भी फीचर्स को दिया जाएगा। इनमें 18 इंच व्हील्स के अलावा 190 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 450 एमएम वाटर वेडिंग कैपेसिटी, फ्लश डोर हैंडल, 500 लीटर बूट स्पेस, कनेक्टिड एप, एलईडी लाइट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, मल्टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्टर एक्टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स को दिया जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें भी स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्ट, सीटबेल्ट एंकर प्री-टेंशनर, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, आइसोफिक्स, Level-2 ADAS के साथ 20 सेफ्टी फीचर्स, ईएसपी, ईपीबी, 360 सराउंड व्यू, फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Tata Curvv ICE Launch Date : टाटा की ओर से Curvv ICE की कीमतों की घोषणा दो सितंबर 2024 को की जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 10 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत से शुरू किया जा सकता है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत करीब 18 से 20 लाख रुपए तक रखी जा सकती है। टाटा की इस दमदार कार का सिट्रॉएन बेसाल्ट से मुकाबला होगा।